आदियोगी की नगरी में योग उत्सव:काशी के 75 घाटों पर योग कार्यक्रम

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) काशी में योग की परंपराएं सदियों नहीं, बल्कि युगों पुरानी हैं। 9वें योग दिवस के मौके पर शहर के विभिन्‍न सामुदायिक स्‍थलों पर भी योग दिवस का आयोजन किया गया। गंगा तट और गंगा घाट के साथ ही पार्कों और स्कूलों में लोगों ने योगासन किए और स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर बनाने के लिए शरीर को योग के प्रति समर्पित किया।

वाराणसी के अस्सी घाट पर हजारों लोगों ने किया योग
काशी के अस्सी घाट पर सुबह ए बनारस मंच के तत्वावधान में योग दिवस के अवसर पर हजारों की संख्या में काशीवासियों ने योग किया। वहीं, गोरखा रेजीमेंट के जवानों ने भी सैकड़ों की संख्या में योग किया। योग दिवस के दिन बड़ी संख्या में आज अस्सी घाट पर लोगों में उत्साह देखने को मिला। छोटे बड़े सब योग के विभिन्न आसनों को करते हुए दिखाई दिए।‌इसके अलावा काशी के 75 घाटों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं स्थानीय लोगों द्वारा योग किया गया ।

बीएचयू में छात्रों ने जल में किया योग, विश्वविद्यालय के विभिन्न स्थानों पर हुआ योग
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के तरण ताल में 75 छात्रों ने जल में योग के पांच प्रणायाम किया। योग के आचार्य ने बताया कि जल-योग में योग के श्वास और ध्यान सहित योग की मुद्राओं और सिद्धांतों को अपनाया जाता है। इसके बहुत सारे लाभ हैं। गठिया, कूल्हे और या घुटने के प्रतिस्थापन, मल्टीपल स्केलेरोसिस, फाइब्रोमायल्गिया, मस्कुलर डिस्ट्रोफी, चिंता, अवसाद, प्रसव पूर्व, प्रसवोत्तर, सर्जरी के बाद, संतुलन में कठिनाई आदि में आराम मिलता है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के मालवीय भवन में सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं के साथ साथ अध्यपकों ने भी योग किया।