OBD2 कंपेटेबेल इंजन के साथ होंडा शाइन 125 का अपडेटेड मॉडल भारत में लॉन्च

# ## Technology

(www.arya-tv.com) होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपडेटेड होंडा शाइन 125 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। शाइन 125 को OBD2 नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया गया है, जिससे बाइक 55KMPL का माइलेज देती है।

बाइक E-20 पेट्रेल पर भी चलेगी। इसके अलावा ऑटो मेकर बाइक के साथ 10 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज ऑफर कर रही है, जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 7 साल की ऑप्शनल वारंटी शामिल है।

2023 होंडा शाइन 125 : प्राइस और वैरिएंट
कंपनी ने इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। शाइन 125 ड्रम-OBD2 की कीमत 79,800 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) और शाइन 125 डिस्क-OBD2 की कीमत ड्रम वैरिएंट से 4 हजार रुपए ज्यादा (₹83,800, एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

वहीं बाइक अपने पुराने मॉडल से 1,123 रुपए महंगी हुई है। कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में बाइक 5 कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसमें ब्लैक, जेनी ग्रेमेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे, रिबेल रेड मेटैलिक और डिसेंट ब्लू मेटैलिक कलर शामिल है।

2023 होंडा शाइन 125 : परफॉर्मेंस
नई होंडा शाइन 125 में परफॉर्मेंस के लिए OBD2 के अनुसार अपडेटेड 123.94CC का 4 स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन दिया गया है, जो 7500RPM पर 10.3 HP की पावर और 6000RPM पर 11NM का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

कंपनी की eSP टेक्नोलॉजी वाला ये इंजन साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ फीचर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें होंडा की ACG साइलेंट स्टार्ट और फ्रिक्शन रिडक्शन जैसी टेक्नीक भी दी गई है, जिससे ये एकदम स्मूथ परफॉर्म करता है।

होंडा शाइन 125 : फीचर्स और डिजाइन
अपडेटेड होंडा शाइन 125 का ग्राउंड क्लीयरेंस 162mm मिमी है, जबकि व्हीलबेस 1,285mm है और सीट की लेंथ 651mm है। इसमें ब्रैकिंग के लिए इक्वलाइजर के साथ कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) दिया गया है। इसके अलावा बाइक में इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, एंटी ग्रेटेड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच, डीसी हेडलैंप, 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और सील चैन दी गई है। वहीं फ्यूल टैंक केपेसिटी 10.5 लीटर है।

बाइक में ट्यूबलेस टायर्स मिलते हैं। इसके अलावा क्रोम गार्निश्ड फ्रंट वाइजर, साइड कवर्स पर क्रोम स्ट्रोक, आकर्षक बॉडी ग्राफिक्स, क्रोम मफलर कवर, न्यू डिजाइन मीटर कंसोल, ब्लैक फिनिश्ड अलॉय व्हील्स और नया एरो टाइप फ्यूल कैप देखने को मिलते हैं।