फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। आरोपी आधार सेवा केंद्र के बाहर खड़े होकर ग्राहकों से दाम तय करते थे।

थाना हरी पर्वत एसओ अरविंद कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर संजय प्लेस क्षेत्र में आधार सेवा केंद्र के बाहर युवकों द्वारा नकली आधार बनवाने का काम करने की सूचना मिली थी।

पुलिस ने दबिश देकर दुकान नंबर-11 के बाहर से 4 आरोपियों को गिरफ्तार है। आरोपियों की पहचान दानिश, अनस, सुमित और सोनू चौधरी के रुप में हुई है।

फर्जी दस्तावेज बनाकर बनवाते थे आधार

पकड़े गए आरोपियों के पास से 8 हजार 3 सौ नकद, 8 आधार कार्ड बने हुए,4 एनरोलमेंट फार्म, 5 फर्जी मोहर और 2 स्टाम्प बरामद हुए हैं। आरोपी फर्जी मोहर लगाकर फार्म सत्यापित करते थे और आधार कार्ड बनवाते थे। आरोपियों के अनुसार वो आधार बनवाने के लिए ग्राहक से तय कर 200 से 2 हजार रुपये तक लेते थे।