कोविड टेस्टिंग किट सप्लाई के नाम पर 1.76 करोड़ ठगे

Lucknow

(www.arya-tv.com)कोविड टेस्टिंग मशीन और किट सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर ठगों ने एक बिल्डर से 1.76 करोड़ रुपए ठग लिए। जालसाज ने खुद को एक IAS अफसर का भाई बताकर ठेके में 40 प्रतिशत तक फायदा होने की बात कही। जिसमें रकम लगाने पर बैंक से दोगुना फायदा दिलाने की बात कही।

फायदे की रकम न मिलने पर ठगी के शिकार बिल्डर ने गृह विभाग के संयुक्त सचिव से मिलकर मदद की गुहार लगाई। उन्होंने मामले की जांच कराने के बाद गोमतीनगर पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए।

इंस्पेक्टर गोमतीनगर केके तिवारी ने बताया कि राजाजीपुरम बी-ब्लाक निवासी कारोबारी अभिषेक सिंह की तहरीर पर अभय सिंह, अशोक कुमार सेन और एसके सिंह के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है। बिल्डर अभिषेक की फर्म में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन एंड जनरल ऑर्डर की सप्लाई की जाती है।

40 प्रतिशत मुनाफे का दिया था लालच
जून 2020 में उनकी मुलाकात विशालखंड-3 निवासी अभय सिंह से हुई थी। इस दौरान अभय सिंह ने कहा कि मेरे दोस्त एसके सिंह की मैट्रिक्स हेल्थ केयर को कोविड किट व मशीन सप्लाई का ठेका मिला है। जिसके लिए उसे फाइनेंसर की तलाश है। जिसे वह अपने फार्मासिस्ट दोस्त अशोक सिंह के साथ कर रहा है। ठेके में मिली रकम लगाने पर करीब 40 प्रतिशत मुनाफा रुपए लगाने वाले पार्टनर को दिया जाएगा। साथ ही पूरी रकम 45 दिन में वापस आ जाएगी। उनकी बातों में आकर अभिषेक ने उनके बताए गए खाते व स्थानों पर 1.90 करोड़ रुपए दे दिए।

ठगी का अहसास होते ही पुलिस से की शिकायत, वापस मिला 14 लाख
अभिषेक को कई माह बीत जाने के बाद भी मुनाफे के रकम न मिलने पर ठगी का अहसास हुआ। उनके तगादा करने पर आरोपी टाल मटोल करने लगे। पुलिस से शिकायत करने की बात कहने पर करीब 14 लाख रुपए वापस किए। उसके बाद मिलना तो दूर फोन उठाना भी बंद कर दिया। इसके बाद मामले की जानकारी गृह विभाग के अफसरों को दी। इस पर संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह के निर्देश पर बिल्डर अभिषेक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *