5 दिन में दूर होंगी फरियादियों की समस्या, ADG से लेकर SP तक होंगे जिम्मेदार

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने थानों के चक्कर लगाने वाली आम जनता की समस्याओं के निपटारे में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। कहा गया है कि थाना दिवस में आने वाली शिकायतों का निपटारा अगले 5 दिन में करा दिया जाए।

थाना दिवस में शिकायतें सुनने के लिए एडिशनल एसपी स्तर के अफसर नामित किए जाएं। इसके साथ ही बुधवार को होने वाले थाना दिवस का दिन बदलकर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को कर दिया गया है। एडिशनल चीफ सेक्रेटरी होम अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

प्रदेश के चारों पुलिस कमिश्नर, एसएसपी और एसपी को आदेश भेज दिया गया है। निर्देश में कहा गया है कि थाना दिवस ऐसी खुली जगहों पर आयोजित किया जाए, जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फरियादियों की बैठने की व्यवस्था हो। थाना दिवस पर आने वाले फरियादियों के लिए कोविड प्रोटोकॉल सुनिश्चित कराया जाए।

उच्चाधिकारियों की मॉनिटरिंग में सुनी जाएगी फ़रियाद
एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने बताया कि थाना दिवस के मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी एडीजी और आईजी की होगी। थाना दिवस के दिन उन्हें भ्रमण करके सुनिश्चित करना होगा कि पीड़ितों की ठीक ढंग से सुनवाई हो रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के कम से कम दो-दो थानों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेगें कि थाना दिवस का आयोजन निर्देशानुसार किया जा रहा है। इसी तरह पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जनपद के किन्हीं दो-दो थानों पर आधा-आधा समय के लिए उपस्थित रहेंगे।