राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी जन्माष्टमी की बधाई

राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी जन्माष्टमी की बधाई

# ## National

आज पूरे देश में जन्माष्टमी काफी धूम-धाम से मनाई जा रही है। इस शुभ अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है।
राष्ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा, ‘जन्माष्टमी के अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। भगवान श्री कृष्ण ने ‘निष्काम कर्म’ अर्थात् फल की इच्छा किए बिना कर्म करने का संदेश दिया है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सबके जीवन में हर्ष-उल्लास और उमंग लाएं।’

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘सभी देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद हमारे जीवन में हमेशा खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। जय श्रीकृष्ण!’

गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा, ‘आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्री कृष्णा।’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘आप सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।’

बहरीन में कृष्ण मंदिर के पुनर्निर्माण का शुभारंभ करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहरीन के दौरे पर राजधानी मनामा में 200 साल पुराने भगवान श्रीकृष्ण मंदिर के पुनर्निर्माण परियोजना का शनिवार को शुभारंभ करेंगे। इस परियोजना पर 42 लाख डॉलर की लागत आएगी। प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को बहरीन पहुंचेंगे।

वह मनामा में विशेष समारोह में श्रीनाथजी (श्री कृष्ण) मंदिर के पुनर्निर्माण परियोजना का शुभारंभ करेंगे। मोदी बहरीन की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। इस दौरान वह बहरीन के शासक शेख हमद बिन इसा अल खलीफा और अन्य नेताओं से भी मिलेंगे। उन्होंने ट्वीट किया कि बहरीन में प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत होगी।