राम मंदिर में प्रवेश के लिए होंगे 5 दरवाजे, जानें कहां होगी भगवान की प्रतिमा

## Lucknow National UP

लखनऊ। राम मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। इस बीच खुदाई के दौरान प्राचीन मंदिर के कई अहम सबूत मिले हैं। आईए जानते हैं कैसा होगा रामलला का मंदिर।

मंदिर में प्रवेश के लिए 5 दरवाजे होंगे।
ऊपर की मंजिल पर राम दरबार होगा।
भगवान राम की प्रतिमा नीचे की मंजिल में होगी।
मंदिर बनाने में स्टील का प्रयोग नहीं किया जाएगा।

अयोध्या खुदाई में क्या मिला
आपको बता दें कि अयोध्या में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया है।
नक्काशीयुक्त शिवलिंग की आकृति।
मेहराब के पत्थर, 7 ब्लैक टच स्टोन के स्तंभ।
8 रेड सैंड स्टोन के स्तंभ
खंडित मूर्तियां पुष्प कलश।