टिड्डियों के आतंक से दिल्ली में एडवाइजरी जारी, अधिकारी संभालेंगे मोर्चा

# ## National

आर्य टीवी डेस्क। राजस्थान और मध्य प्रदेश के बाद दिल्ली में टिड्डियों का खतरा लगातार बना हुआ है। टिड्डियों के हमले को लेकर दिल्ली सरकार मुस्तैद है। दिल्ली में बैठक के बाद एडवाइजरी जारी कर दी गई है किसानों और आम जनता को अधिकारी जागरूक करने का काम करें। इससे बचाव कैसे हो, यह जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई है।

टिड्डियों ने इससे पहले पाकिस्तान में तबाही मचाई है। अब यह खतरा भारत में धीरे-धीरे दस्तक दे रहा है। यह लोग झुंड में आते हैं और तबाही मचाते हुए आगे बढ़ जाते हैं। बुंदेलखंड किसान परेशान हैं उनकी रातों की नींद उड़ी हुई है। राजस्थान का जयपुर पूरी तरह से टिड्डियों की चपेट में आ चुका है चार राज्यों में हड़कंप है।

सिंगरौली जिले में आतंक है। मध्य प्रदेश के चुरहट तहसील, दमोह, डबरा में आतंक फैला हुआ है। मध्य प्रदेश में कृषि मंत्री ने मौके पर पहुंचकर किसानों का हाल जाना है। छतरपुर जिले में चारों तरफ टिड्डियों का आतंक है। होशंगाबाद में काबू पाने के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव हो रहा ।है रायसेन जिले के खेतों में खड़ी मूंग की फसलों को टिड्डियों ने साफ कर दिया है।