लखनऊ।(www.arya-tv.com) राजधानी में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते ही जा रहे है ऐसे में सदर के नए इलाके में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। यहां के वाल्मीकि मोहाल में पहली बार मरीज मिले हैं। वहीं आधा दर्जन जीआरपी-आरपीएफ जवान वायरस की चपेट में आ गए। इसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है।
शहर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। कुछ दिनों से सदर में कोई कोरोना के मामले नहीं आए थे इसको लेकर क्षेत्रवासियों को छुटकारे की उम्मीद नजर आ रही थी । 16 मई को सदर में दो लोगों में संक्रमण पाया गया था। वहीं गुरुवार को वाल्मीकि माेहाल में पहली बार मरीज पाए गए। मां-बेटे दोनों में वायरस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पांच जीआरपी व एक आरपीएफ के जवान में कोरोना पाया गया। इसको लेकर हड़कंप मचा रहा।
मुंबई, गुजरात, मध्य प्रदेश से लौटे मजदूरों में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को चार मजदूरों में वायरस की पुष्टि हुई है। ऐसे में संक्रमित मजदूरों की संख्या 30 के पार पहुंच गई है। अभी सैकड़ों मजदूरों को क्वारंटाइन में रखा गया। -एक स्वास्थ्य कर्मी व एक के बेटे में संक्रमण चिनहट सीएचसी के एक स्वास्थ्य कर्मी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा तेलीबाग के एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। संक्रमित व्यक्ति के पिता का पीजीआइ में तैनात बताए गए हैं। इसके अलावा एक निशातगंज, एक आगरा व एक सुल्तानुपर का मरीज है।
लखनऊ में कुल 15 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। इंदिरानगर व गोमतीनगर के दो निजी अस्पतालों के मरीजों को भर्ती कििया गया। इनमें निजी पैथोलॉजी से जांच कराई गई। मरीजों में गुरुवार को कोरोना की पुष्टि हुई है। अस्पतालों की यूनिटों को सैनिटाइज कर 24 घंटे के लिए बंद करने के निर्देश दिए हैं। राजधानी में मरीजों की संख्या बढ़कर 352 हो गई है। वहीं एक्टिव केस 57 हैं। सीएमओ की टीम ने 8024 लोगों का स्वास्थ्य ब्योरा जुटाया है। वहीं 248 लोगों का सैंपल जुटाया गया है।