खुशखबरी: UP के इन चार जिलों के निवासी, आज ही उठाएं रोजगार मेले का लाभ

खुशखबरी: UP के इन चार जिलों के निवासी, आज ही उठाएं रोजगार मेले का लाभ

Business

नौकरी तलाश रहे लोगो के लिए खुशखबरी है अगर आप लखीमपुर खीरी, एटा, गाजियाबाद, लखनऊ के रहने वाले हैं, तो आपके लिए नौकरियों की भरमार होने वाली है। आपको बता दें कि आज यानी 31 अगस्त 2019 उत्तर प्रदेश सेवायोजना कार्यालयों द्वारा निजी क्षेत्र में बेरोजगार उम्मीदवारों को नौकरी के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। रोजगार मेला में देश की विभिन्न कंपनियां शामिल हो रही हैं। विभिन्न जिलों के साथ आज इन जिलों में भी बेरोजगार युवक-युवतियां अपनी योग्यतानुसार रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं। रोजगार मेला में केवल वही लोग भाग ले सकेंगे, जिन्होंने पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण / आवेदन किया हो।
रोजगार पाने के इच्छुक युवा अपने साथ शैक्षणिक योग्यताओं के सभी मूल प्रमाणपत्रों, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, कार्य अनुभव प्रमाणपत्र, प्रमाणपत्र की फोटो प्रतिलिपियों एवं तीन पासपोर्ट आकार के फोटो सहित रोजगार मेले में जाएं। नियोजक द्वारा उक्त सूची के आधार पर अपनी आवश्यकतानुसार अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा।
प्रारंभ तिथि और अंतिम तिथि जिला (यदि जिला स्तर है तो) रोजगार मेले का स्थान
31/08/2019 लखीमपुर खीरी आई.टी.आई राजापुर लखीमपुर खीरी 262701, उ.प्र
31/08/2019 एटा जिला सेवायेाजन कार्यालय जिला पंचायत परिसर, एटा
31/08/2019 गाजियाबाद जिला रोजगार कार्यालय, गाजियाबाद
31/08/2019 लखनऊ क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय‚ 6 जगदीश चन्द्र बोस मार्ग‚ लालबाग‚ लखनऊ