ऋषभ पंत को नहीं अब इस खिलाड़ी को मिलेगा नंबर-4 पर खेलने का मौका

Game

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने नंबर-4 स्थान के लिए युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का समर्थन किया है. शास्त्री ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि वनडे में अय्यर भारत के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे. 
हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खत्म हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में अय्यर ने नंबर-4 पर ही बल्लेबाजी की थी और 71 तथा 65 के स्कोर किए थे. अय्यर से पहले युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को नंबर-4 के लिए आजमाया गया था लेकिन वह पूरी तरह से विफल रहे थे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में ऋषभ पंत को नंबर 4 पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया था, लेकिन वह फ्लॉप साबित हुए. जिसके बाद अब टीम मैनेजमेंट अय्यर को इस नंबर पर मौका दे सकती हैं. टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए अय्यर कई मुश्किलें आसान कर सकते हैं.

टीम इंडिया में वापसी करने वाले अय्यर ने कहा था कि मेरे लिए एक युवा खिलाड़ी के रूप में एक साल बाद वापसी करते हुए टीम में अपनी जगह पक्की करना बहुत महत्वपूर्ण है. जब आपको टीम में अपनी जगह पक्की करनी होती है तब आपको मौके की तलाश होती है.

सुनील गावस्कर ने भी कहा था कि नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत को नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर को भेजा जाना चाहिए था.