इस बार आस्ट्रेलियाई दिग्गज ने ठुकराया टीम इंडिया के मुख्य कोच का पद, BCCI ने बताया ये सच

# ## Game

(www.arya-tv.com) इस बार ICC T20 World Cup 2021 के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अपने पद से इस्तीफा देने का जा रहे है। उसके बाद से ये पद खाली हो जाएगा। इस पद पर आने के लिए प्रक्रिया तेज हो गई है। लगभग पक्का हो चुका है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ साल 2023 में होने वाले वनडे विश्व तक टीम के मुख्य कोच होंगे। इस बीच ये भी रिपोर्ट सामने आई है कि टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने आस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को भी अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने इस पद को स्वीकार नहीं किया।

बीसीसीआइ ने बताया कि द्रविड़ अपने मौजूदा वेतन पर एनसीए में नहीं रह पाएंगे और इसलिए यदि वह टीम इंडिया के साथ अपना जुड़ाव जारी रखना चाहते हैं। तो नए कोच के रूप में पदभार संभालना ही उनकी एकमात्र पसंद है। इस बीच भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि कोचिंग के मोर्चे पर क्या हो रहा है, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। आइसीसी की प्रेस कान्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “बिल्कुल नहीं पता कि उस मोर्चे पर क्या हो रहा है।” द्रविड़ की नियुक्ति के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने बताया कि अभी तक किसी के साथ विस्तृत चर्चा नहीं हुई है। क्यों जो कोच पहले थे उन्हें ज्यादा ज्ञान था अगर राहुल द्रविड़ कोच बन भी गए तो प​हले इनको ​ट्रेंनिग लेनी पड़ सकती है।