गर्मी में घमौरियों से नहीं होगा कोई परेशान, आराम दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खे

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) गर्मी के मौसम का असर छोटे बच्चों पर ज्यादा दिखाई देता है। उनकी स्किन सॉफ्ट होती है तो हीट की वजह से प्रभावित भी जल्दी हो जाती है। इस मौसम में बच्चों की स्किन पर फोड़े-फुंसी और घमौरियां (Heat Rash) निकलने लगती हैं। सिर से लेकर पांव तक ये समस्या देखने को मिलती है। गांवों में तो इस तरह की समस्याओं से बच्चे (Child Care Tips in Summer) ज्यादा ही परेशान हो जाते हैं। कुछ बैक्टीरिया की वजह से उनके सिर में दाने निकल आते हैं। इन बैक्टीरिया को स्टेफिलोकोकस ऑरियस कहा जाता है। इनकी वजह से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं।

बच्चों के डॉक्टर का कहना है कि, गर्मियों में तापमान ज्यादा होने और पसीने की वजह से रोम छिद्रों के बंद होने का रिस्क बढ़ जाता है। ऐसे में त्वचा पर घमौरियां आ जाती हैं। बच्चे की इम्युनिटी अगर कमजोर है तो उन्हें फोड़े-फुंसी और दाने परेशान कर सकते हैं। साफ-सफाई की वजह से भी यह समस्या हो सकती है। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, खून में किसी तरह की समस्या, पोषण में कमी और एलर्जी की वजह से भी दाने या घमौरियां हो जाती हैं। इस मौसम में बच्चों को धूल और मिट्टी से भी बचाकर रखना चाहिए।

बच्चों को फोड़े-फुंसी और घमौरियों से कैसे बचाएं

  1. पीडियाट्रिशियन कहते हैं कि गर्मी के मौसम में बच्चों को खुले और हल्के रंग वाले कपड़े ही पहनाना चाहिए। कॉटन फैब्रिक उनके लिए सही रहता है। घमौरिया या दाने निकलने पर नीम के पानी से नहलाना कारगर उपाय हो सकता है।
  2.  यह एक तरह का संक्रमण है, जिसकी वजह साफ-सफाई भी हो सकती है। इसलिए बच्चे को गर्मी से बचाने और इस तरह की समस्याओं से दूर रखने के लिए उनकी हाइजीन का खास ख्याल रखें।
  3. हेल्थ एक्सपर्ट मानते हैं कि गर्मी में आम खाने की वजह से भी दाने हो सकते हैं। मतलब बच्चों को आम या इससे बनी चीजों को ज्यादा न खिलाएं। इससे पेट में गर्मी बन सकती है और दाने शरीर पर निकल सकते हैं।
  4. फोड़े-फुंसी और घमौरियों का खात्मा करने के लिए बर्फ या ठंडे पानी से बच्चों की त्वचा की सिंकाई करनी चाहिए, लेकिन ऐसा करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
  5. बच्चे के सिर में फोड़े-फुंसी हो गई है तो आप वर्जिन कोकोनट या साधारण नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका असर जल्दी दिख सकता है।