गलवान के बाद पहली बार चीनी मंत्री का भारत दौरा:चीन के डिफेंस मिनिस्टर दिल्ली पहुंचे

# ## International

(www.arya-tv.com)चीन के डिफेंस मिनिस्टर जनरल ली शांगफू शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। ये बैठक 28 अप्रैल को होगी। इसके पहले आज जनरल ली शांगफू भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच बाइलैटरल रिलेशन्स पर चर्चा होगी।

2020 में भारत-चीन के बीच हुई झड़प के बाद ये किसी भी चीनी मंत्री की पहली भारत यात्रा है। 15 जून 2020 को गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। चीन के 38 सैनिक मारे गए थे। हालांकि, चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी ने 4 सैनिक मारे जाने की बात ही कबूली थी। यह टकराव करीब 3 घंटे तक चला था।

23 अप्रैल को हुई थी 18वें दौर की कमांडर लेवल पर बातचीत
इसके पहले 23 अप्रैल को चुशुल-मोल्दो बॉर्डर मीटिंग प्वाइंट पर भारत-चीन के बीच कमांडर लेवल की बातचीत हुई थी। इस दौरान चीन की डिफेंस मिनिस्ट्री ने कहा था- हम जरूरी मुद्दों पर मिलकर जल्द ही समाधान निकालेंगे। भारत-चीन बॉर्डर पर शांति स्थापित की जाएगी।

बैठक के दौरान दोनों पक्ष सैन्य और राजनयिक चैनलों के जरिए संपर्क और संवाद बनाए रखने पर सहमत हुए थे। इसके बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पश्चिमी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के साथ ही बाकी जरूरी मुद्दों के समाधान पर दोनों पक्षों ने गहन चर्चा की। हम जल्द ही किसी समझौते पर पहुंचेंगे।

PAK डिफेंस मिनिस्टर नहीं आएंगे
पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ का SCO के रक्षा मंत्रियों की बैठक में आना टल गया है। पाकिस्तान के अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, आसिफ इस समिट में वर्चुअली जुड़ेंगे। इस बैठक में रूस के डिफेंस मिनिस्टर सर्गेई शोइगु भी शामिल होंगे।

4 मई को विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत आएंगे
वहीं, 4 मई को होने वाली SCO फॉरेन मिनिस्टर की मीटिंग में शामिल होने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत आएंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। 2014 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब कोई पाकिस्तानी मंत्री भारत आएगा। 2014 में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भारत दौरे पर आए थे।

अब जानिए क्या है SCO और भारत इसमें कब शामिल हुआ…
SCO यानी शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन का गठन 2001 में हुआ था। SCO एक पॉलिटिकल, इकोनॉमिकल और सिक्योरिटी ऑर्गेनाइजेशन है। भारत, रूस, चीन और पाकिस्तान समेत इसके कुल 8 स्थाई सदस्य हैं। शुरुआत में SCO में छह सदस्य- रूस, चीन, कजाकिस्तान, तजाकिस्तान​​​​​​, किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान थे।