कल से सब्सक्राइब कर सकते हैं ये ऑफर, जानिए क्या है एक शेयर की कीमत,

Business

(www.arya-tv.com) इस सप्ताह एक बार फिर IPO मार्केट में बहुत अधिक गहमा-गहमी देखने को मिल रही है। प्रमुख ज्वेलरी ब्रांड Kalyan Jewellers India का 1,175 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 16 मार्च यानी मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख 18 मार्च, 2021 है।

कंपनी के इस IPO का 1,175 करोड़ रुपये है। एंकर इंवेस्टर्स 15 मार्च को इस आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकते हैं। इस पब्लिक ऑफर के तहत कंपनी 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। वहीं, 375 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए (OFS) के जरिए आवंटित किए जाएंगे।

 इस इश्यू के लिए कंपनी ने प्रत्येक शेयर की कीमत 86-87 रुपये निर्धारित की है। लॉट साइज की बात की जाए तो निवेशक को कम-से-कम 172 शेयरों के लिए बोली लगाना होगा। अपर प्राइस बैंड से गणना की जाए तो इस इश्यू के लिए न्यूनतम 14,964 रुपये का निवेश करना होगा।

सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, एक्सिस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और बीओबी कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के लिए प्रमुख लीड मैनेजर्स हैं।

कंपनी का कहना है कि इस IPO से होने वाली आमदनी का इस्तेमाल पूंजीगत जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा।

कल्याण ज्वेलर्स की शुरुआत साल 1993 में केरल के कल्याणरमण में हुई थी। इस लिस्टिंग के बाद कंपनी टाटा ग्रुप की टाइटन, Tribhovandas Bhimji Zaveri और PC Jeweller को टक्कर देगी।

जानें कब होगा शेयरों का आवंटन

विभिन्न ब्रोकर्स के मुताबिक शेयरों का आवंटन 23 मार्च, 2021 को पूरा हो सकता है। इस IPO की लिस्टिंग 26 मार्च, 2021 को हो सकती है।