दो दिनों से चल रही बैंक कर्मियों की हड़ताल से बढ़ सकती है परेशानी, जानें क्या है पूरा मामला

UP Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) बैंकों के निजीकरण करने के सरकार के फैसले के विरोध में बैंककर्मी दो दिन की हड़ताल पर बैठ गए हैं। वाराणसी के नदेसर स्थित इलाहाबाद बैंक के सामने यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की हड़ताल चल रही है। कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

सोमवार-मंगलवार को होने वाली इस हड़ताल की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। खातों में जमा-निकासी के साथ ही चेक का निस्तारण भी नहीं हो पा रहा है। वाराणसी में हड़ताल को देखते हुए ही रविवार को शहरी और ग्रामीण इलाकों में एटीएम में कैश भरवा दिया गया है, जिससे कि दो दिन में लोगों को कैश का संकट न झेलना पड़े।

सरकार द्वारा बैंकों के निजीकरण के फैसले को लेकर बैंक कर्मी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। पिछले दिनों धरना-प्रदर्शन के बाद भी अब मांगें नहीं मानी गई तो बैंक कर्मियों ने 15-16 मार्च को हड़ताल का फैसला लिया। दो दिन की इस हड़ताल की वजह से बैंकों में तालाबंद कर कर्मचारी विरोध जताएंगे।

आमतौर पर सोमवार को बैंकों में अधिक भीड़ होती है लेकिन बैंकों में कामकाज ठप होने से लोगों की समस्या भी बढ़ेगी। हालांकि राहत की बात यह है कि हड़ताल में निजी बैंक शामिल नहीं है, ऐसे में लोग निजी बैंकों में जाकर कामकाज करा सकते हैं।

इस बारे में पूछे जाने पर अग्रणी बैंक प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने बताया कि हड़ताल को देखते हुए सभी एटीएम में कैश भरवा दिया गया है। इसके अलावा लोग मोबाइल कैश वैन के माध्यम से भी खातों से निकासी कर सकते हैं।