बैंक में महिला के मास्क पहने को किया मना, आया गिरफ्तारी का वांरट

International

(www.arya-tv.com) अमेरिका और भारत जैसे देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी नजर आ रही है। हालांकि, अमेरिका में पिछले साल से ही कोरोना वैक्‍सीनेशन शुरू हो गया था। वहीं, भारत में भी तेजी से वैक्‍सीनेशन किया जा रहा है।

ऐसे में विशेषज्ञों की मानें तो लोगों की लापरवाही ही कोरोना के मामलों में तेजी का एकमात्र कारण नजर आता है। जुर्माना और सजा के प्रविधान के बावजूद लोग मास्‍क लगाने को तैयार नहीं हैं। अमेरिका में जब एक बुजुर्ग महिला से पुलिस ने मास्‍क लगाने की गुजारिश की, तो वह उल्‍टा भड़क पड़ी। इसके बाद इस महिला के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया।

दरअसल, इस महिला ने मास्क पहनने से इनकार करते हुए पुलिस अधिकारी से उल्‍टा पूछा, ‘आप क्या करेंगे, मुझे गिरफ्तार करेंगे?’ इसके बाद पुलिस ने ओरेगॉन के ग्रांट पास की निवासी 65 वर्षीय महिला टेरी राइट के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। गालवेस्टन काउंटी डेली न्यूज के मुताबिक, मास्क पहनने से इनकार करने की घटना बृहस्पतिवार की है।

बैंक मैनेजर ने पुलिस को इसकी सूचना दी

बैंक ऑफ अमेरिका की गालवेस्टन शाखा में हुई इस घटना की तस्वीर कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी का विरोध करने और अनधिकृत प्रवेश के आरोपों के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने बुधवार को पूरे राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी।

उन्होंने कहा कि कारोबारी संस्थाएं स्वयं तय करें कि उन्हें उनके प्रतिष्ठान में कोविड-19 से बचाव के किन उपायों को लागू करना है। पुलिस ने बताया कि महिला द्वारा मास्क पहनने और परिसर से जाने से इनकार करने पर बैंक मैनेजर ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी।

अभी कोरोना से सर्तक रहने की जरूरत

बता दें कि कोरोना वायरस की वैक्‍सीन आने के बाद बहुत से लोग इस महामारी को लेकर लापरवाह हो गए हैं। ज्‍यादातर लोगों ने मास्‍क लगाना छोड़ दिया है। शारीरिक दूरी का पालन भी काफी लोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में विशेषज्ञों ने चेताया है कि हालात बिगड़ सकते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो वैक्‍सीन लगने के बाद भी सर्तक रहने की जरूरत है।