बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में प्रारंभ हुआ योग महोत्सव

Lucknow
  • बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में प्रारंभ हुआ योग महोत्सव

‌ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में योग विभाग, बीबीएयू , योग वेलनेस सेंटर, उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी, लखनऊ, इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर योगिक साइंसेज , बेंगलुरु, विवि के मीडिया सेंटर (ई०एम०आर०सी०) व एन०एस०एस० के संयुक्त तत्वावधान में योग महोत्सव का आयोजन किया गया है। यह योग महोत्सव विश्वविद्यालय परिसर में दिनांक 22 मई से 21 जून तक आयोजित किया जायेगा। योग महोत्सव के अंतर्गत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं योग जिज्ञासु को कॉमन योगा प्रोटोकॉल के तहत प्रतिदिन योगाभ्यास कराया जा रहा है। इस योग महोत्सव के दौरान योग से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां जैसे प्रतिदिन प्रात: काल योग एवं प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, योग पर आधारित वेबिनार एवम् सेमिनार का आयोजन , योग के माध्यम से गंभीर बीमारियों जैसे डायबटीज, माइग्रेन, हाइपरटेंशन, ब्लड प्रेशर आदि को नियंत्रित करने से जुड़ी कार्यशाला एवम् क्विज तथा योग प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

योग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० हरिशंकर सिंह ने बताया, कि प्रतिदिन योग करने से शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक और आध्यात्मिक विकास भी होता है। इसीलिए दैनिक दिनचर्या में योग संबंधित गतिविधियों को शामिल करना आवश्यक है। योग विभाग एवं  योग वेलनेस सेंटर  के समन्वयक प्रो० शरद  सोनकर ने योग को स्वास्थ्य का पर्याय बताया। इसके अतिरिक्त योग विभाग के डॉ० दीपेश्वर सिंह ने चर्चा के दौरान कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए योग को जीवन में उतारना अति आवश्यक है। डॉ० नरेंद्र सिंह ने योग को जीवन का आधार बताया और डॉ.नवीन जी.एच.ने बताया योग करके प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को स्वस्थ रख सकता है। योग वेलनेस सेंटर के योग प्रशिक्षक सागर सैनी ने बताया कि प्रतिदिन योगाभ्यास के माध्यम से हम असाध्य रोगों से अपना बचाव कर सकते है।