25 अगस्त को मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान करेगा अखिल भारतीय ब्रह्म समाज

Lucknow

अखिल भारतीय ब्रह्म समाज की मासिक बैठक केन्द्रीय कार्यालय मुण्डावीर परिसर, पकरी, आलमबाग, लखनऊ में आयोजित की गई। बैठक में संगठन द्वारा आयोजित किए जाने वाले मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह पर चर्चा की गई और यह निर्णय लिया गया कि यह कार्यक्रम 25 अगस्त 2024 को रवीन्द्रालय, चारबाग, लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। इस हेतु वर्तमान सत्र में किसी भी बोर्ड से हाईस्कूल अथवा इन्टरमीडिएट में 60% से अधिक अंक प्राप्त ब्राह्मण विद्यार्थियों के अंकपत्र 18 अगस्त तक जमा किए जा सकते हैं। इस हेतु राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार मिश्र, मोबाइल नंबर 94154 28233, राष्ट्रीय कार्यवाहक महामंत्री मानवेन्द्र पाण्डेय, मोबाइल नंबर 094504 32099, प्रदेश उपाध्यक्ष शशि मिश्र, मोबाइल नंबर 79055 18160 प्रदेश सचिव कौशिक बनर्जी, मोबाइल नंबर 94506 50144 एवं जनपद कार्यवाहक सचिव रमा शंकर बाजपेयी, मोबाइल नंबर 94506 54046 से सम्पर्क कर सकते हैं।

ये सभी पदाधिकारी अपनी अपनी लिस्ट बनाकर 1 जुलाई से मुण्डावीर परिसर पकरी आलमबाग लखनऊ में सायं 5 बजे से 6 बजे तक कार्यालय पर जमा करेंगे, कार्यालय में 1 जुलाई से कार्यवाहक अध्यक्ष कोमल द्विवेदी, प्रदेश अध्यक्ष विजय त्रिपाठी, जनपद लखनऊ अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ल के साथ दया शंकर पाण्डेय, राम कृष्ण त्रिपाठी, राम कुमार चौबे, गिरिजा शंकर त्रिपाठी, गोविन्द मिश्र, शैलेन्द्र शुक्ल आदि बहुत से पदाधिकारी मौजूद रहेंगे यह जानकारी देवेन्द्र शुक्ल, राष्ट्रीय महामंत्री ने दी।