यिमान ने थाईलैंड मास्टर्स जीतकर चार साल का सूखा खत्म किया

## Game

(www.arya-tv.com) चीन की झांग यिमान ने थाईलैंड मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी हमवतन हान यू को 2-1 से मात देकर महिला एकल का खिताब जीत लिया।

विश्व नंबर 18 यिमान ने पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी की और 55 मिनट चले मुकाबले में हान यू को 15-21, 21-13, 21-18 से मात दी। यह 2019 के बाद से यिमान का पहला खिताब है, जबकि उन्होंने अपना पिछला टूर्नामेंट चार साल पहले वियतनाम ओपन सुपर 100 के रूप में जीता था।

इसी बीच, चीनी ताइपे के विश्व नंबर 35 लिन चुन्यी ने पुरुष एकल के फाइनल में हांगकांग के एंगस एनजी का लॉन्ग को 21-17, 21-14 से मात दी। पुरुष युगल के फाइनल में इंडोनेशिया के लियो रॉली कार्नांडो और डेनियल मार्टिन ने ताइपे के सु चिंगेंग और ये होंग वी को 21-16, 21-17 से हराकर बाज़ी मारी।

मिश्रित युगल प्रतियोगिता का खिताब ओलंपिक चैंपियन और विश्व नंबर तीन वांग यी ल्यू-हुआंग डोंगपिंग की चीनी जोड़ी को गया। इस जोड़ी ने फाइनल में कोरिया के सियो सियुंग जाए-चाए यू जुंग को 18-21, 21-15, 21-12 से मात दी।

दिन के अंतिम मुकाबले में थाईलैंड की बेन्यापा एम्सार्ड और नुनताकर्ण एम्सार्ड ने घरेलू समर्थन के बीच कोरिया की बैक हाना और ली सोही को 21-6, 21-11 से हराकर महिला युगल का खिताब जीता।