एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के इंजन में आग:अबू धाबी से कालीकट आ रहा विमान वापस लौटा

# ## National

(www.arya-tv.com) एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के एक इंजन में आग लगने के बाद उसे वापस अबू धाबी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट अबू धाबी से कालीकट आ रही थी। एअर इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक, सभी 184 पैसेंजर्स सुरक्षित हैं।

DGCA ने जानकारी दी है कि एअर इंडिया एक्सप्रेस का B737-800 विमान जो फ्लाइट नंबर IX 348 के तौर पर ऑपरेट किया जा रहा था, उसके इंजन नंबर-1 में आग लग गई थी, इस वजह से उसे वापस भेजा गया। DGCA ने बताया कि VT-AYC नंबर से रजिस्टर्ड विमान में जिस समय आग लगी, उस समय वह 1000 फीट की ऊंचाई पर था।

पायलट को तकनीकी खराबी की जानकारी नहीं थी
एअर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट शुक्रवार सुबह केरल के कालीकट के लिए उड़ान भरी थी। टेक ऑफ के दौरान उसके फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई। बताया जा रहा है कि उड़ान भरने से पहले पायलट ने इस खराबी को नोटिस नहीं किया था। हालांकि, बाद में आग की जानकारी मिलने के बाद उसे वापस अबू धाबी भेजा गया और सुरक्षित लैंड कराया गया।

शारजाह से आ रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्लेन की कोचीन में इमरजेंसी लैंडिंग
शारजाह से आ रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्लेन की पिछले रविवार को केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। प्लेन में हाइड्रोलिक खराबी आ गई थी। कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) के प्रवक्ता के मुताबिक, शारजाह से उड़ान संख्या IX 412 में 193 पैसेंजर और क्रू के सभी 6 मेंबर्स को उतार लिया गया था। घटना के बाद एयरपोर्ट पर रात को फुल इमरजेंसी डिक्लेयर की गई थी।

पिछले साल 546 उड़ानों में तकनीकी खराबी आई:इंडिगो, स्पाइसजेट और विस्तारा में सबसे ज्यादा
पिछले साल घरेलू उड़ान के दौरान 546 फ्लाइट्स में तकनीकी खराबी आई। इनमें से सबसे ज्यादा 256 बार इंडिगो एयरलाइंस के विमान के साथ ऐसी दिक्कतें आईं। इसके बाद स्पाइसजेट के विमान के साथ 143 बार और विस्तारा एयरलाइंस के विमानों में 97 बार तकनीकी गड़बड़ी का सामना करना पड़ा। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने गुरुवार को लोकसभा में इसकी जानकारी दी।