चुन्नू-मुन्नू गैंग ने जवेलरी शोरूम में सुरंग खोदकर की चोरी

# ##

(www.arya-tv.com)  सोमवार देर रात 10 फीट की सुरंग खोदकर बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम में चोरी कर ली थी। गढ़ रोड स्थित नंदन सिनेमा के सामने ज्वेलरी शोरूम से ये चोरी हुई। इस चोरी की पूरी जिम्मेदारी चुन्नू-मुन्नू गैंग ने ली है। वारदात के बाद बदमाश एक नोट छोड़कर गए हैं।

जिसमें लिखा है, “सॉरी भाई, हमारी मजबूरी है चोरी करने की…माफ कर देना पर आपका फर्श बहुत मजबूत है।” पुलिस ने नोट कब्जे में ले लिया हैं। पुलिस फिंगरप्रिंट की मदद से बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

नौचंदी के गांधीनगर निवासी पीयूष गर्ग की नंदन सिनेमा के सामने न्यू अंबिका ज्वेलर्स नाम से शोरूम है। शोरूम के नीचे से नाला निकल रहा है। सोमवार की रात बदमाश नाले के अंदर से 10 फीट की सुरंग खोदकर शोरूम में घुस गए। बदमाश लाखों रुपए का माल लेकर चले गए।

व्यापारियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था
मंगलवार सुबह जब पीयूष शोरूम खोलने पहुंचे तो सुरंग देखकर उनके होश उड़ गए। ज्वेलरी शोरूम में चोरी की सूचना मिलते ही मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी विजय आनंद अग्रवाल व्यापारियों के साथ मौके पर पहुंचे। व्यापारियों के हंगामे के बाद सीओ कैंट पूनम सिरोही और इंस्पेक्टर नौचंदी उपेंद्र सिंह पहुंचे।

व्यापारियों ने पुलिस गो बैक के नारे लगा दिए। उनका कहना है कि पुलिस के बड़े अधिकारी के आने पर ही वे शोरूम को खोलेंगे। कितने का माल चोरी हुआ है। अभी इसका आंकलन नहीं किया गया है। व्यापारियों कहना है कि बदमाशों ने शहर के ज्वेलरी शोरूम को सॉफ्ट टारगेट समझ लिया है।

चुन्नू मुन्नू गैंग ने चोरी की ली जिम्मेदारी
बता दें कि इसके पहले भी एक ज्वैलरी शोरूम में चोरी हुई थी। उस गैंग में चुन्नू-मुन्नू गैंग शामिल था। व्यापारियों का कहना है कि इस तरह का माफीनामा वही गैंग छोड़कर जाता है। पुलिस का भी कहना है कि ये गैंग काफी सक्रिय है। कोई अब तक पकड़ा नहीं गया है। संभवतः इसी गैंग ने ये चोरी की है।

तिजोरी तोड़ने में असफल रहे बदमाश, लेकिन 13 लाख का माल ले गए
बदमाश शोरूम की तिजोरी तोड़ने में असफल रहे। लेकिन वे शोरूम में रखा करीब 13 लाख रुपये का माल लेकर रफूचक्कर हो गए। पीयूष गर्ग ने बताया कि तहेरे भाई सौरभ गर्ग की दुकान भी बदमाशों ने चोरी की वारदात की थी। अब उनके शोरूम में वारदात हो गई।

नौचंदी थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह यादव को किया लाइन हाजिर
व्यापारियों का कहना था कि शोरूम में प्रवेश करने के लिए नाले से सुरंग बनाई गई है। करीब 10 फीट से ज्यादा की सुरंग बनाना एक दिन का काम नहीं है। जब बदमाश सुरंग बना रहे थे तो पुलिस क्या कर रही थी। पुलिस की लापरवाही उजागर होने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने नौचंदी इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है।