लिखित परीक्षा के परिणाम nift.ac.in पर जारी

Education

(www.arya-tv.com) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) की लिखित प्रवेश परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। लिखित परीक्षा के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

जिन उम्मीदवारों ने 14 फरवरी, 2021 को आयोजित लिखित प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे nift.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और एप्लीकेशन नंबर का उपयोग करना होगा।

इन स्टेप से चेक करें रिजल्ट

लिखित परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले निफ्ट की ऑफिशियल वेबसाइट, nift.ac.in पर विजिट करें। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध एडमिशन सेक्शन में रिजल्ट ऑफ रिटेन एग्जाम एडमिशन 2021 लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवार अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और एप्लीकेशन नंबर में किसी दो को दर्ज कर सबमिट करें। अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। उम्मीदवार इसे चेक करें। यदि आवश्यकता हो तो इसे डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी निकाल कर रखें।

बता दें कि निफ्ट 2021 प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी, 2021 को किया गया था। लिखित परीक्षा की ‘आंसर की’ 17 फरवरी, 2021 को जारी की गई थी। उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में आपत्ति दर्ज कराने के लिए 20 फरवरी को सुबह 10 बजे तक का समय दिया गया था।

उम्मीदवारों से प्रति आपत्ति के हिसाब से 500 रूपये शुल्क लिए गए थे। गौरतलब है कि निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 जनवरी तक संपन्न की गई थी। वहीं, उम्मीदवारों को आवेदन में संशोधन के लिए 25 जनवरी से 28 जनवरी तक का समय दिया गया था।

लिखित प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए, उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 1 फरवरी को जारी किए गए थे। अब संस्थान द्वारा लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।