- बीबीएयू में विश्व जल दिवस मनाया
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविधालय लखनऊ 20 यू. पी.गर्ल्स बटालियन, 67 यू. पी. बटालियन एन. सी.सी व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सयुक्त तत्वावधान में विश्वविधालय के एन.सी.सी. कैडेट्स अन्य छात्र/छात्राओं ने मिलकर विश्व जल दिवस मनाया, जिसमें कार्यक्रम के संरक्षक व विश्वविद्यालय के कुलपति, आचार्य राजकुमार मित्तल और 20 यू पी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी के दिशानिर्देशन में कार्यक्रम के संयोजक कैप्ट. (डा.) राज श्री एसोसिएट एन.सी.सी. आधिकारी एवं विभागाध्यक्ष सूचना प्रोद्योगिकी vibaag, ने उपस्थित जन समूह को अपने रोजमर्रा की दिनचर्या में होने वाली गतिविधियों से जल संरक्षण का आवाहन किया और कार्यक्रम के प्रसंग पर चर्चा की। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. अल्का ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. वेंकटेश दत्ता ने बताया की विश्व जल दिवस 2025 की थीम “ग्लेशियर संरक्षण” (Glacier Conservation) है, जो ग्लेशियरों की महत्वपूर्ण भूमिका और जलवायु परिवर्तन के कारण उनके पिघलने से उत्पन्न होती है जिसकी चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उसी क्रम में मुख्य अतिथि प्रो. नवीन कुमार अरोरा ने अपने उद्बोधन में विश्व जल दिवस मनाने के महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि आज की पीढ़ी को पानी के महत्व को समझना चाहिए और जल के सही उपयोग और संरक्षण के प्रति जागरूक होना चाहिए और जल संकट, जल प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन से संबंधित समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करना चाहिए. कार्यक्रम के अंत में डॉ. पवन चौरसिया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ले. (डा.) मनोज कुमार डडवाल, डा. अमित कुमार सिंह, डा. अभिषेक वर्मा व विश्वविद्यालय छात्र /छात्राओं के अलावा एन.सी.सी. कैडेट्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही।