बिहार स्थापना दिवस पर एक भारत श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन कार्यक्रम

Lucknow

बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा सहकारिता भवन अलीगंज में आयोजित ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत- स्नेह मिलन’ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार में मंत्री संतोष सिंह, सांसद जनार्दन सिंह और प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बिहार प्रवासियों को संबोधित किया।

मुख्य अतिथियों और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने उपस्थित बिहार प्रवासियों में प्रभु नाथ राय,मिथिलेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, धनंजय शुक्ला सहित प्रबुद्ध जनों को अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

मंत्री संतोष सिंह ने कार्यक्रम को बिहारी में संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम में आए हमारा प्रवासी भाई बहन और लखनऊ माटी के प्रणाम। बिहार की समृद्ध विरासत और गौरवशाली संस्कृति पर हम सभी को गर्व है एनडीए सरकार बिहार के उत्थान को लेकर संकल्पित है।

मीडिया के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि लालू जी के पूरे खानदान को कोई नैतिक अधिकार नहीं है जो करप्शन पर बात करें। मेरे बेटे का जब किडनैप हुआ था तब लालू जी के पार्टी के बड़े नेता ने मुझसे फिरौती मांगी थी उनका कोई नैतिक अधिकार नहीं है झूठे आरोप लगाने का। 2025 चुनाव में उनकी जमीन खिसक गई है और सुपड़ा साफ होने जा रहा है और एनडीए की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है।

बिहार से सांसद जनार्दन सिंह ने कहा कि बिहार का शक्तिशाली इतिहास है और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि है। बिहार जो पहले एक बीमारू राज्य था पर आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ा है और अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि आज बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार से आए मंत्री और सांसद हमारे बीच में उपस्थित है यह हमारा सौभाग्य है। आपका लखनऊ की धरती पर हार्दिक स्वागत अभिनंदन है।
महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी  के नेतृत्व में सभी प्रदेश ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के रूप में एक गुलदस्ते की तरह है और उस गुलदस्ते में बिहार एक गुलाब का फूल है।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में बिहार में एनडीए सरकार की उपलब्धियों पर आधारित चलचित्र का प्रदर्शन भी किया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री संजय राय, उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, जिला अध्यक्ष विजय मौर्य, विधायक योगेश शुक्ला, कार्यक्रम संयोजक मणींद्र पांडे, रामवतार कनौजिया, सौरभ वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में बिहार प्रवासी उपस्थित रहे।