BBAU में विश्व नदी दिवस का आयोजन किया गया

Lucknow
  • बीबीएयू में स्वच्छ भारत दिवस पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छता की भागीदारी विषय पर विश्व नदी दिवस आयोजन किया गया

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.एम.पी. वर्मा और कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी कमांडिंग अधिकारी 20 यू.पी. गर्ल्स बटालियन एनसीसी के दिशा निर्देशन में विश्वविद्यालय में स्वच्छ भारत दिवस पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छता की भागीदारी विषय पर विश्व नदी दिवस आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने अशोका हॉस्टल के सामने तालाब की साफ सफाई करते हुए समाज में स्वच्छता की भागीदारी अपनी कैसे सुनिश्चित करे इस विषय पर चर्चा भी किया जिसमें कार्यक्रम की आयोजक कैप्टन डॉ. राजश्री ने बताया की नदियों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए और उनके संरक्षण पर ध्यान देने के लिए इस विश्व नदी दिवस को मनाया जाता है।

नदियों में फेका जा रहा कूड़ा करकट नदियों के पानी को दूषित करता है वह उसमें रह रहे जीवों को भी नुकसान पहुंचा रहा है। ये नदियां ही हैं जो कई लोगों, शहरों के जीवन का साधन है। कार्यक्रम में आशीष कुमार पाण्डेय, संजय शर्मा व विश्वविद्यालय के एन सी सी कैडेट्स, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र भी उपस्थित रहे।