विश्‍व हिंदी दिवस आज… क्‍यों मनाया जाता है, कब से हुई शुरुआत, जानें सबकुछ

# ## National

(www.arya-tv.com) हिंदी प्रेमियों के लिए आज का दिन खास है। भारत सहित पूरी दुनिया में विश्‍व हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए 2006 में हर साल 10 जनवरी को हिंदी दिवस मनाने का ऐलान किया था।

दुनियाभर में हिंदी का विकास करने और एक अंतरराष्ट्रीय भाषा के तौर पर इसे प्रचारित-प्रसारित करने के मकसद से विश्‍व हिंदी सम्मेलनों की शुरुआत की गई थी। पहला विश्‍व हिंदी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ था।

यही कारण है कि इस दिन को विश्‍व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हिंदी दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा बोली जाने वाली पांच भाषाओं में से एक है।विश्‍व हिंदी दिवस मनाने का मकसद दुनिया के तमाम देशों में बसे भारतीयों को एक सूत्र में बांधना भी है।

अंतरराष्‍ट्रीय फलक पर यह भाषा अपनी उपयोगिता साबित कर रही है। यह करोड़ों भारतीयों के संपर्क और आपसी संवाद की भाषा है। हालांकि, विश्‍व हिंदी दिवस और हिंदी दिवस में फर्क है। हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है। दूसरी ओर विश्‍व हिंदी दिवस 10 जनवरी को होता है।

हिंदी का 14 सितंबर से कनेक्‍शन

14 सितंबर,1949 को देश की संविधान सभा ने सर्वसम्‍मति से हिंदी को राजभाषा के रूप में अपनाया था। ऐसे में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दौरान हिंदी पखवाड़ा आयोजित किया जाता है।

हिंदी पखवाड़ा के दौरान मंत्रालयों में अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। इनमें हिंदी अनुवाद, हिंदी श्रुतलेखन, हिंदी कविता पाठ इत्‍यादि शामिल हैं।

संविधान में हिंदी का दर्जा

संविधान सभा ने हम सभी को यह संवैधानिक और प्रशासनिक उत्तरदायित्व सौंपा है कि हम संविधान के अनुच्छेद 343 और 351 के अनुसार राजभाषा हिंदी का ज्‍यादा से ज्‍यादा इस्‍तेमाल करते हुए इसका प्रचार-प्रसार बढ़ाएं।

10 जनवरी को किस तरह के कार्यक्रम होते हैं?

इस दिन देश के सभी सरकारी दफ्तरों, स्‍कूलों, विदेशी विश्‍वविद्यालयों में हिंदी पढ़ाने वाली पीठों सहित अलग-अलग जगहों पर तमाम तरह के कार्यक्रम होते हैं।

लोग हिंदी में काम करने की कोशिश करते हैं। आज दुनिया के कई विश्‍वविद्यालय हैं जहां हिंदी पढ़ाई जाती है। फिजी में हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा है।