World Cup 2023: 15 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें वर्ल्डकप का पूरा शेड्यूल

Game

(www.arya-tv.com) ICC World Cup 2023 अब सिर्फ 4 महीने दूर है, जैसे-जैसे टूर्नामेंट नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे फैंस का उत्साह बढ़ता जा रहा है। इस बात से हर कोई वाकिफ है कि 2023 के वर्ल्डकप की मेजबानी भारत करने वाला है।

वहीं अब बीसीसीआई और आईसीसी ने वर्ल्डकप का शेड्यूल जारी कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्डकप में पाकिस्तान के साथ 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने वाली है। तो आइये ऐसे में एक बार नजर डालते हैं रोहित एंड कंपनी के पूरे वर्ल्डकप के शेड्यूल पर।

भारतीय क्रिकेट टीम 8 अक्टूबर को आगमी वनडे वर्ल्डकप 2023 का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर करेगी। भारत अपना पहला मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। पिछली बार की तरह इस बार भी वर्ल्डकप में टीम इंडिया पूरे 9 मैच खेलेगी। टीम इंडिया पिछले दो वनडे वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंची है, लेकिन दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। कुल 10 टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी।

पॉइंट्स टेबल में जो टीमें टॉप 4 में खत्म करेंगी वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएंगी। वहीं 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल मुंबई में खेला जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। बहरहाल, वर्ल्डकप के फाइनल मैच की मेजबानी कोई और नहीं बल्कि अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम करेगा।

टीम इंडिया का वर्ल्डकप के लिए पूरा शेड्यूल

  • पहला मैच- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई
  • दूसरा मैच- भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
  • तीसरा मैच- भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
  • चौथा मैच- भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
  • पांचवां मैच- भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
  • छठा मैच- भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
  • सातवां मैच- भारत बनाम क्वालिफायर 2, 2 नवंबर, मुंबई
  • आठवां मैच- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
  • नौवां मैच- भारत बनाम क्वालिफायर 1, 11 नवंबर, बेंगलुरु