प्रेग्नेंट महिला को ऑफिस में सहकर्मी दे रही थी ‘Slow Poison’, पकड़ी गई तो बताई हैरान कर देने वाली वजह

# ## International

(www.arya-tv.com)   चीन से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। ऑफिस में एक महिला कर्मचारी को जहर दिया जा रहा था। महिला कर्मचारी प्रेग्नेंट थी। पानी पीने पर उसका टेस्ट जब अजीब लगा तो उसने घर से बोतल बंद पानी लाना शुरू कर दिया लेकिन इसके बाद भी पानी का टेस्ट कुछ अजीब सा ही लगता था। इसके लिए महिला ने अपनी डेस्क पर एक कैमरा लगाया जिसमें उसकी एक सहकर्मी की गंदी करतूत कैमरे में कैद हो गई और फिर उसने जहर देने के पीछे की जो वजह बताई, वह हैरान कर देने वाली है।

सहकर्मी पर लगा जहर देने को आरोप

चीन की एक ऑफिस में काम करने वाली प्रेग्नेंट महिला को जब पानी का टेस्ट अजीब सा लगने लगा तो उसे शक हुआ। महिला घर से पानी का बोतल लाने लगी लेकिन ऑफिस में पानी का टेस्ट बदल जाता था। इसके बाद महिला अपनी टेबल पर कैमरा लगाकर वहां से चली गई। कुछ ही देर बाद उसकी एक सहकर्मी वहां पहुंची और पानी में एक पाउडर मिला दिया। कैमरे में सहकर्मी की हरकत कैद हो गई।जब प्रेग्नेंट महिला ने अपने सहकर्मी से इसके बारे में पूछा तो हैरान करने वाली वजह सामने आई। सहकर्मी महिला ने बताया कि प्रेग्नेंट महिला, डिलीवरी के बाद लंबी छुट्टी पर जाने वाली थी। इससे उसके ऊपर काम का बोझ बढ़ जाता। इससे बचने के लिए वह प्रेग्नेंट महिला को धीमा जहर देने लगी। यह सुनकर प्रेग्नेंट महिला चौंक गई।

सहकर्मी ने बताया कि वह ऐसी दवाई पानी में घोलकर दे रही थी, जिसका असर धीरे -धीरे होता है और कुछ ही दिन बाद महिला का बच्चा अपने आप गिर जाता। इससे उसकी छुट्टी रद्द हो जाती और उस पर काम का बोझ ना आता। महिला की यह गंदी चाल सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

प्रेग्नेंट महिला ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और इसे एक गंभीर अपराध मान रही है। वहीं चीन के सोशल मीडिया पर इस मामले की खूब चर्चा हो रही है। लोग यह भी कह रहे हैं कि वर्क लोड के चलते भी लोग अब अपराध करने लगे हैं।