लोकसभा चुनाव से पहले BJP को लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक समेत 4 नेता कांग्रेस में शामिल

# ## National

(www.arya-tv.com) लोकसभा चुनाव से 2024 से पहले मणिपुर में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक समेत 4 नेताओं ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन था म लिया है। कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं में यैस्कुल के पूर्व विधायक एलंगबाम चंद सिंह (Former Yaiskul MLA Elangbam Chand Singh), बीजेपी नेता सगोलसेम अचौबा सिंह (Sagolsem Achouba Singh), वकील ओइनम हेमंत सिंह और थौदम देबदत्त सिंह शामिल हैं। चारों नेताओं ने इंफाल में कांग्रेस भवन में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अंगोमचा बिमोल अकोइजम (Dr Angomcha Bimol Akoijam) की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

‘मणिपुर की अखंडता को खतरा’

डॉ. अकोइजम ने इस मौके पर लोगों से मणिपु की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए उचित फैसले लेने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मणिपुर का अपनी अखंडता के साथ खड़े होने का एक समृद्ध इतिहास है। इसकी पहचान की रक्षा के लिए वर्षों से कई आंदोलन चलाए गए हैं। हालांकि, अब हम खुद को ऐसे मोड़ पर पाते हैं, जहां इसके कमजोर होने का खतरा है। ऐसे में प्रत्येक नागरिक के लिए यह जरूरी है कि वह एकजुट हो और मणिपुर की अखंडता को खतरे में डालने वाली किसी भी ताकत से उसकी रक्षा करे।

‘हम अपनी ही भूमि पर आजादी से घूम नहीं सकते’

डॉ. अकोइजाम ने लोगों के ऊपर लगाए गए प्रतिबंधों पर अफसोस जताया और बदलाव की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मणिपुर के मूल निवासी होने के बावजूद हम अपनी ही भूमि पर आजादी से घूम नहीं सकते। इन प्रतिबंधों को हटाना चाहिए।