हवाई यात्रियों के लिए जरूरी खबर, आज कैंसिल रहेंगी 100 फ्लाइटें, केंद्र सरकार ने विस्तारा एयरलाइन को किया तलब

# ## Business National

(www.arya-tv.com)  विदेश जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। आज हवाई सफर करने का प्लान है तो कैंसिल कर दें, क्योंकि आज करीब 100 फ्लाइटें रद्द रहेंगी। ऐसे में दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। मामला विस्तारा एयरलाइन से जुड़ा है। पिछले 15 दिन से कंपनी संकट से गुजर रही है।

सूत्रों के अनुसार, विस्तारा में संकट के कारण लोगों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। मामले पर संज्ञान लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MOCA) ने भी विस्तार कंपनी से रिपोर्ट तलब कर ली है कि आखिरी क्यों कंपनी की फ्लाइटें कैंसिल हो रही हैं? देरी से उड़ान भर रही हैं? देरी से लैंड हो रही हैं? इसका जवाब कंपनी को देने को कहा गया है।

विस्तारा कंपनी ने खुद बताया संकट का कारण

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विस्तारा एयरलाइंस ने खुद बयान जारी करके लोगों को फ्लाइटें कैंसिल करने की वजह बताई है। दरअसल, विस्तारा एयरलाइंस और टाटा ग्रुप का मर्जर होने वाला है। इसके अलावा पायलटों की कमी के कारण भी फ्लाइटें कैंसिल करनी पड़ रही हैं। इसलिए कंपनी ने फैसला लिया है कि यात्रियों को देश-विदेश में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए फ्लाइटों की संख्या कम की जाएगी। हालांकि कंपनी ने असुवधिओं से परेशान यात्रियों से माफी मांगी है, लेकिन कंपनी ने दावा किया है कि जल्दी ही यात्रियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मर्जर के बाद नए तरीके से कंपनी कर्मचारियों और यात्रियों को नई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

कंपनी में क्यों हो रही पायलटों की कमी?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मर्जर होने के बाद कंपनी के पायलटों और अन्य कर्मचारियों को नए स्ट्रक्चर के मुताबिक सैलरी दी जाएगी। अभी तक पायलटों को 70 घंटे की उड़ान के लिए वेतन दिया जाता है, लेकिन नए नियमों के अनुसार, 40 घंटे की उड़ान के बदले वेतन पायलटों को मिलेगा। इस सैलरी स्ट्रक्चर से पायलटों ने नाराजगी जताई है। इसके कारण भी फ्लाइटें कैंसिल करनी पड़ रही हैं।