आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत,तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे

## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) नर्वल के पूरनपुर व महाराजपुर के महुआ गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। पूरनपुर में मां-बेटी व महुआ गांव में मां-बेटा खेतों में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।

पूरनपुर में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। झुलसे तीनों लोगों को गंभीर हालत में एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरसौल के नारायणपुर प्राथमिक स्कूल के पास भी आकाशीय बिजली गिरी है। जिससे सबमर्सिबल का उपकरण फुंक गया है।

महाराजपुर व नर्वल में शनिवार सुबह लगभग 10 बजे से धीमी- धीमी बारिश शुरू हो गई। इस दौरान कई बार तेज गर्जना के साथ वज्रपात हुआ। नर्वल के पूरनपुर में किसान अजय कुमार कुशवाहा की पत्नी निशा (45) बेटी किरन (18) के साथ खेतों में काम कर रही थीं। तभी तेज आवाज के साथ दोनों के ऊपर वज्रपात हो गया। निशा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी किरन गंभीर रूप से झुलस गई।सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों की मदद से स्वजन किरण को सीएचसी सरसौल लेकर गए। प्राथमिक उपचार के बाद किरण को एलएलआर (हैलट) अस्पताल रेफर कर दिया गया।

महाराजपुर के महुआ गांव में छेदीलाल की पत्नी रामदेवी (50) बेटे रवि (24) के साथ गांव के चंद्रभान सिंह के खेत में आलू बीनने गई थीं। तभी मां – बेटे दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी सरसौल से एलएलआर अस्पताल ( हैलट) रेफर कर दिया गया।सरसौल के नारायणपुर स्थित प्राथमिक स्कूल के पास भी वज्रपात हुआ है। स्कूल के सबमर्सिबल से संबंधित उपकरण फुंक गया है।

एसडीएम नर्वल गुलाब अग्रहरि ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हुई है व तीन लोग घायल हैं। मृतक के स्वजन को दैवीय आपदा के तहत सरकारी आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।