बिजली कटौती: CM Yogi ने काल भैरव मंदिर में जाकर अंधेरे में किया दर्शन

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को काल भैरव मंदिर में दर्शन व पूजन करने पहुंचे थे। लेकिन वाराणसी में बिजली कटौती के उन्हें भी अंधेरे का सामना करना पड़ा।

दरअसल हुआ यह कि जब सीएम योगी मंदिर पहुंचे तो अचानक बिजली चली गई। जिस कारण उन्हें अंधेरे में ही काशी के कोतवाल का दर्शन किया और उनकी आरती उतारी। मंदिर के पुजारी सदनलाल दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री शनिवार की सुबह लगभग 9:15 बजे मंदिर आए थे, तब बिजली कटी हुई थी।

आपको बता दें कि वाराणसी में बिजली कटौती से लोग बिलबिला गए हैं। अब गुस्सा भी फूट रहा है। तमाम क्षेत्रों में लोग सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन किया। बिजली निगम और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। जाम लगाया। इससे आवागमन प्रभावित हुआ है।

रमजान व नवरात्रि पर साफ सफाई के लिए कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर भी गुल रही बिजली
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी बिजली संकट रहा। शुक्रवार आधी रात के बाद तीन बजे से लेकर शनिवार शाम चार बजे तक बिजली गुल रही। इस दौरान तीन जनरेटर चलाया गया, तब जाकर सही ढंग से कामकाज हो सका।

बिजली आपूर्ति के लिए एयरपोर्ट पर सोलर सिस्टम भी लगवाया गया है। शुक्रवार देर रात बिजली कटी तो शनिवार सुबह अधिकारी गजोखर उपकेंद्र पहुंचे। किसी तरह शाम साढ़े बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। एयरपोर्ट की निदेशक अर्यमा सान्याल ने इस बारे में पूछे जाने पर बताया कि बिजली कटौती से कोई परेशानी नहीं हुई है।