विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर बड़ी कार्रवाई, एसडीएम ने 10 कर्मचारियों के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज

Meerut Zone

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के मामले में एसडीएम सदर परमानंद झा की तहरीर पर 10 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बिजली और पानी के लिए बनाया कंट्रोल रूम
जिले में बिजली और पानी की समस्या से निपटने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। प्रशासन ने लोगों को हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जनपद में बिजली और पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिसको गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन भरसक प्रयास कर रहा है।

इस विकट स्थिति में प्रशासन ने लोगों का सहयोग मांगा है। कोई गंभीर समस्या उत्पन्न होने पर जिला प्रशासन मुजफ्फरनगर के हेल्पलाइन नंबर 0131—2436918, 9412210080 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।