चैत्र नवरात्र में प्रदेश सरकार की ‘नई पहल’

# Agra Zone

(www.arya-tv.com) शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन व सांस्कृतिक विभाग के माध्यम से 22 से 30 मार्च तक चैत्र नवरात्रि व श्रीरामनवमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर 22 से 30 मार्च तक चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि विधान के साथ पूजा की जाती है।

वैदिक तथा पुराणों में चैत्र नवरात्रि को विशेष महत्व दिया गया है। इसे आत्मशुद्धि तथा मुक्ति का आधार माना गया है। चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा का पूजन करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और हमारे चारों ओर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस अवसर पर प्रदेश में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन प्रदेश सरकार के निर्देश पर सांस्कृतिक विभाग व जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा।

चैत्र नवरात्रि की इन शुभ तिथियों में प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप विशेष अभियान चलाते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं को इन कार्यक्रमों में विशेष रूप से सहभागिता कराने के लिए प्रदेश के देवी मन्दिरों एवं शक्तिपीठों में उक्त सम्पूर्ण अवधि में दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी गायन व देवी जागरण के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

जिसके अन्तर्गत 29 से 30 मार्च अष्टमी एवं श्री रामनवमी के अवसर पर प्रमुख शक्तिपीठ मंदिरों में मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार प्रसार व जनसामान्य को इससे जोड़ने के लिए अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन जनपद स्तर पर तहसील स्तर एवं विकास खण्ड स्तर पर समितियों का गठन करके सम्पन्न कराये जायेंगे।

प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को शासन स्तर पर निर्देशित किया गया है कि अपने जनपद में चयनित देवी मन्दिरों व शक्तिपीठों में कलाकारों का चयन कर समिति का गठन करें तथा समस्त कार्यक्रम मां दुर्गा की महिमा के अनुरूप आयोजित कराये जायेंगे।

यह आयोजन प्रदेश स्तर पर आयोजित किये जायेंगे तथा समस्त देवी मंदिर के प्रांगण में होर्डिंग लगा कर प्रदेश सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं का भी प्रचार प्रसार किया जायेगा। नवरात्रि की शुभ तिथियों में प्रदेश के समस्त देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में भव्य पूर्ण देवी गायन व दुर्गा सप्तशती पाठ तथा अखण्ड रामायण पाठ के साथ-साथ झांकियों का प्रदर्शन भी किया जायेगा।