(www.arya-tv.com) गदर मूवी के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद, एक्टर सनी देओल के चुनावी गदर की अटकलें तेज हो गई हैं। अपनी ताजातरीन फिल्म से हंगामा बरपा रहे सनी देओल खुद को राजनीति से दूर रखना चाहते हैं। इसी के बीच उन्होंने भाजपा नेतृत्व को संकेत दिया है कि वह 2024 में चुनावी समर से दूर रहना चाहते हैं। लेकिन, आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान वह प्रचार -प्रसार में शरीक होंगे।
सूत्रों के मुताबिक सनी देओल ने कहा है कि वह अंतमुर्खी स्वभाव के हैं। यानी एक ऐसा व्यक्ति जो दूसरों से कम बोलता है या अपनी बात किसी खास व्यक्ति से ही कह पाता है। उन्होंने आगे कहा कि अपने काम में व्यस्तता के कारण वह क्षेत्र में भी अपना समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में वह अगली बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं।माना जा रहा है कि सनी देओल की इस इच्छा के बाद भाजपा आने वाले आम चुनाव में यहां से किसी अन्य उम्मीदवार को टिकट दे सकती है।
पिछले साल BJP ने देओल को बनाया था प्रत्याशी
बता दें, इस समय सनी देओल गुरदासपुर पंजाब से भाजपा के सांसद हैं। बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना के निधन के बाद भाजपा ने उनको यहां से अपना उम्मीदवार बनाया था, जिसमें उन्होंने शानदार जीत हासिल की थी।पिछले लोकसभा चुनाव में विनोद खन्ना की पत्नी के अलावा उनके बेटे अक्षय खन्ना को भी यहां से टिकट देने की चर्चा थी। हालांकि बाद में भाजपा ने सभी को चौंकाते हुए यहां से सनी देओल को अपना प्रत्याशी घोषित किया था।
देओल परिवार से रह चुके हैं तीन सांसद
दिलचस्प है कि देओल परिवार के तीन सदस्य भाजपा के टिकट पर अलग सीटों से सांसद रह चुके हैं। सनी देओल से पहले उनके पिता धर्मेंद्र भी भाजपा के टिकट पर राजस्थान से चुनाव जीते थे। हालांकि उन्होंने भी जीतने के बाद अगली बार चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। इसके अलावा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी भी इस समय भाजपा की सांसद हैं। वह पिछली बार मथुरा से रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीती थी। वह भाजपा की सबसे बड़ी स्टार प्रचारकों में भी शामिल हैं।