लॉकडाउन 3 में क्यों पुलिस अधिकारी करेंगे सख्ती, कही ऐसा आप के यहा तो नहीं

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज।(www.arya-tv.com) लॉकडाउन के तीसरे चरण में सुरक्षा पाबंदियां और सख्त होंगी। साथ ही नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी तेज की जाएगी। जिले में कोरोना पॉजिटिव के केस बढऩे के बाद पुलिस अधिकारियों ने सख्ती करने और जागरूकता फैलाने की कार्ययोजना भी तैयार की है। अब इसी के आधार पर सभी सीओ व थानेदारों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लोगों के बीच गलत संदेश जा रहा था कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में ढील दी जाएगी। यही सोचकर तमाम लोग बेवजह घरों से निकलने लगे थे। जबकि शहर से लेकर गांव तक कोरोना के पॉजिटिव केस में इजाफा हो रहा है। ऐसे में लोगों को घर में रहने, जागरूक होने और नियमों का सख्ती से पालन कराने का प्लान तैयार किया गया है। अब पुलिस ने बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इसी क्रम में पुलिस कर्मियों ने शनिवार को जागरूकता रैली निकाल कर कोरोना वायरस से बचने के तरीकों व एहतियात के बारे में लोगों को बताया।

जिले में मौजूदा समय में आठ कोरोना पॉजिटिव होने के चलते जिला आरेंज जोन में है। यहां छूट को लेकर प्रशासनिक अफसरों की ओर से मंथन कर रणनीति तय हुई है। इस पर रविवार यानी आज निर्णय लिया जा सकता है। वैसे मुख्यमंत्री की शनिवार रात हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में छूट को लेकर सरकार की ओर से जल्द निर्देश जारी करने को कहा गया है। प्रयागराज के प्रशासनिक अफसरों से ताजा रिपोर्ट भी ली गई है।