कैशांबी में कुल्हाड़ी व रॉड से किसान की हत्या

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज।(www.arya-tv.com) कौशांबी जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के चरई गांव में किसान की हत्या कर दी गई। नलकूप पर सोते समय शनिवार की रात में कुल्हाड़ी व रॉड से वार कर वारदात को अंजाम दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे का प्रयास किया तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई। वहां पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

चरवा थाना क्षेत्र के चरई गांव निवासी 48 वर्षीय सोहन पाल खेती करके परिवार का भरण-पोषण करता था। उसका गांव के बाहर नलकूप है। शनिवार की रात वह खाना खाने के बाद नलकूप पर सोने चला गया था। रात में कातिलों ने कुल्हाड़ी व रॉड से सोहन के सिर पर वार कर हत्या कर दी। सुबह जब गांव के कुछ लोग खेत की तरफ गए तो सोहन की लाश नलकूप के बगल एक बाग में पड़ी देखी। पता चला तो रोते-बिलखते स्वजन भी वहां पहुंचे।

इस बीच सूचना मिलने पर चरवा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव कब्जे को लेकर पुलिस का आक्रोशित ग्रामीणों से नोकझोंक हुई। ग्रामीणों व स्वजनों ने लाश उठाने से मना कर दिया। उनकी मांग थी कि पहले कातिलों की गिरफ्तारी की जाए। इसकी जानकारी मिलने पर वहां पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिनंदन पहुंचे। उन्होंने स्वजनों से शीघ्र आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।

स्वजनों ने गांव के ही तीन लोगों पर भूमि विवाद में हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गांव के ही दो संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि भूमि विवाद के चलते हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है। असली कातिलों को जल्द ही खोज लिया जाएगा।