सैंपलों के जांच में जिला अस्पताल की नर्स कोरोना पॉजिटिव

Meerut Zone UP

मेरठ।(www.arya-tv.com) शनिवार को सैंपलों के जांच के बीच मेरठ के जिला अस्‍पताल में तैनात एक नर्स समेेेत दो में कोरोना का संक्रमण पाया गया। नर्स मिनाक्षीपुरम की बताई जा रही है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने दोनों को सैनिटाइज करके मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया है। वहीं बिजनौर के चांदपुर में शनिवार को दो और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। साथ ही बुलंदशहर में भी शनिवार को चार लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया। बता दे कि मेरठ में शुक्रवार को कोरोना ने कोहराम मचा दिया था। कुल दस मरीजों के मिलने व एक की मौत से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे।

जिला अस्‍पताल में नर्स में कोरोना का संक्रमण मिलने से अस्‍पताल में खतरा बढ़ गया है। सुत्रों के अनुसार नर्स संक्रमण में भी कार्य करती रही है, जो प्रशासन के लिए चिंता की बात है। अब प्रशासन नर्स के द्वारा जांच किए गए मरीजों की तलाश करेगी और उनकी रिपोर्ट ली जाएगी। नर्स के पॉजिटिव मिलते ही मेरठ में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 116 हो गई है। जबकि 53 लोगों को ठीक किया जा चुका है। तो वहीं पांच लोगों की मौत हो गई है।

बिजनौर के चांदपुर में शनिवार को दो और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसमें एक कोरोना पीड़ित चिकित्सक का पुत्र है, दूसरा मोहल्ला शाहचंदन का बताया जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि दूसरा पीड़ित व्यक्ति चिकित्सक के संपर्क में आया था। उसका मकान भी चिकित्सक की क्लीनिक आसपास है। नगर कोरोना की चैन बढ़ने से प्रशासन के होश उड़े हुए हैं।

बुलंदशहर में शनिवार को आई रिपोर्ट में कोरोना के चार और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कोरोना पॉजिटिव चारों लोग हॉटस्पॉट क्षेत्र बुगरासी के हैं और चारों अभी तक स्याना के क्वारंटाइन स्थल में रह रहे थे। अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 57 हो गई है। इनमें 11 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं और एक की मौत हो चुकी है। अन्य का इलाज चल रहा है। नोएडा से शनिवार को कुल 68 लोगों की रिपोर्ट आई। इसमें 4 पॉजिटिव और 64 निगेटिव हैं।

नवीन मंडी के आढ़ती की मौत के बाद में शुक्रवार को व्यापारियों में खौफ का माहौल रहा। मंडी में एक और आढ़ती के भी कोरोना पाजिटिव के मिलने की पुष्टि के बाद स्थित और संवेदनशील हो गई। रात 10 बजे से मंडी के बाहर दिल्ली रोड पर और मेवला रेलवे फाटक ओवर ब्रिज के नीचे फुटकर फल और सब्जी खरीदारों के वाहनों की कतारें लगी रही। हालांकि बीते दिनों की तुलना में मंडी में किसान कम आए। लेकिन रात में खरीदारों की भीड़ बढ़ गई। रात में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रैंडम सैंपल लिए। खैरनगर बाजार में डेरी दुकानदार के परिवार में कोरोना पाजिटिव पाए जाने की सूचना से बाजार में सन्नाटा पसर गया।