आगरा में फिर हुआ कोरोना विस्फोट आंकड़ा पहुंचा 569

Agra Zone UP

आगरा।(www.arya-tv.com) रविवार को एक बार फिर जिले में कोरोना विस्‍फोट की स्थिति बन गई है। दोपहर में आई रिपोर्ट में 26 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्‍या 569 पर पहुंच चुकी है। इससे पूूूर्व शनिवार को कुल 42 नये केस सामने आए थे।

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा जिले में बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि बीते दिनों में जिस तरह से मरीजों का आंकड़ा और विवरण सामने आया है, उसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ताजनगरी में चेन बन चुकी है। उसको देखते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार सुविधाओं का भी विस्‍तार किया जा रहा है।

सब्जी और फल विक्रेताओं के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पूल सैंपलिंग कराई जा रही है। 30 अप्रैल को शाहगंज क्षेत्र के सब्जी विक्रेताओं के सैंपल लिए गए। इसमें से राजनगर शाहगंज निवासी 55, 32 और 19 साल के सब्जी विक्रेता की रिपोर्ट पॉजिटिव है। शाहगंज क्षेत्र के ही 56, 54, 35 और 27 साल के सब्जी विक्रेता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, 31 साल के सौ फुटा रोड निवासी सब्जी विक्रेता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। ये सभी सिकंदरा सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर लाते थे। 29 अप्रैल को नाई की मंडी क्षेत्र के सब्जी विक्रेताओं की पूल सैंपलिंग कराई गई थी। यहां के 50, 52, 38, 35 और 38 साल के सब्जी विक्रेताओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उधर, श्री पारस हॉस्पिटल, भगवान टॉकीज के पास में आठ दिन कोरोना संक्रमित मंटोला क्षेत्र की महिला मरीज आइसीयू में भर्ती रही थी। यहां छह अप्रैल के बाद से लगातार सैंपल लिए गए। हॉस्पिटल के संपर्क में आने वाले 100 से अधिक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हॉस्पिटल में भर्ती मरीज और उनके तीमारदारों को रामबाग क्षेत्र के दो हॉस्पिटलों में क्वारंटाइन किया गया था।

इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आइ थी। क्वारंटाइन के 14 दिन से अधिक होने के बाद दोबारा सैंपल जांच को भेजे गए। इसमें से मैनपुरी निवासी 21 और 26 साल के मरीज, फीरोजाबाद निवासी 33, 40 साल के मरीज, 62 और 45 साल की महिला मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है। इसके साथ ही एटा निवासी 25 साल के मरीज में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। 67 साल के दवा की दुकान में काम करने वाले शाहगंज क्षेत्र के मरीज ने बुखार आने पर जांच कराई। इसमें भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

बोदला क्षेत्र की 31 साल की गर्भवती महिला प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची। इनकी निजी लैब में जांच कराई गई। इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चेन ब्रेक नहीं हो पा रही है। इससे हर दो घंटे में अब तीन नए केस आने लगे हैं। पूल सैंपलिंग शुरू होने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढने लगी है। पिछले 72 घंटे में कोरोना के 103 नए केस सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा 20 सब्जी विक्रेता हैं।

सिकंदरा थोक सब्जी मंडी, बसई थोक सब्जी मंडी के सब्जी और फल विक्रेताओं के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सब्जी विक्रेताओं की पूल सैंपलिंग कराई जा रही है। जिससे चेन को ब्रेक किया जा सके। पिछले तीन दिनों में बसई, नाई की मंडी और शाहगंज क्षेत्र के सब्जी विक्रेताओं की पूल सैंपलिंग कराई गई। इसमें से 20 सब्जी विक्रेताओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इसके साथ ही तेज बुखार के बाद जांच कराने पर कोरोना की पुष्टि हो रही है। इसके साथ ही पिछले तीन दिनों में पांच गर्भवती महिलाओं की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ये प्रसव के लिए निजी अस्पताल पहुंची। इन्हें जांच कराने के लिए कह दिया गया। वहीं, डायलिसिस से पहले मरीजों से कोरोना की जांच कराने के लिए कहा जा रहा है। इनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ रही है। इससे कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढने लगी है।

खंदौली क्षेत्र के हसनपुर में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 32 लोगों की जांच कराई गई। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अब इसमें से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की 15 दिन बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, श्री पारस हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इन्हें क्वारंटाइन में दो हॉस्पिटलों में रखा गया। 15 दिन बाद जांच कराई गई। इसमें से आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव है।