जो बाइडेन की चिंता के बाद भी ईरान क्यों जा रहे व्लादिमीर पुतिन, क्या है रणनीति

# ## International

(www.arya-tv.com) यूक्रेन में कई महीनों से जारी जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले सप्ताह ईरान का दौरा करेंगे। क्रेमलिन ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। पुतिन का ईरान दौरा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को चिंतित कर रहा है क्योंकि, अमेरिका ने एक दिन पहले चेतावनी दी थी कि तेहरान (ईरान की राजधानी) मास्को को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई के लिए ड्रोन की मदद कर सकता है।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि अगले मंगलवार को तेहरान की यात्रा के दौरान, पुतिन ईरान और तुर्की के नेताओं के साथ एक त्रिपक्षीय बैठक में भाग लेंगे, जो सीरिया से संबंधित वार्ता का एक प्रारूप है।

पुतिन की ईरान यात्रा इस सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की इजराइल और सऊदी अरब की यात्रा के बाद होगी, जहां ईरान का परमाणु कार्यक्रम और क्षेत्र में घातक गतिविधियां चर्चा का प्रमुख विषय होंगी। पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा कि तेहरान की यात्रा पर पुतिन की तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन के साथ एक अलग बैठक भी होगी। गौरतलब है कि मार्च में एर्दोगन ने इस्तांबुल, तुर्की में रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधियों के बीच मध्यस्थता वार्ता में मदद की थी। पेसकोव ने कहा कि इस तरह की बातचीत के नए दौर के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है।