MBBS 2020 बैच के लिए कब होगी NExT? NMC ने टीम गठित कर मांगी रिपोर्ट

Education

(www.arya-tv.com) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एमबीबीएस 2020 बैच के फाइनल वर्ष के छात्रों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) शुरू करने के लिए राज्यों और मेडिकल कॉलेजों की तैयारी का निरीक्षण करने के लिए 7 सदस्यीय समिति का गठन किया है।

इससे पहले 13 जुलाई, 2023 को एनएमसी ने एमबीबीएस 2019 बैच के लिए एनईएक्सटी को स्थगित कर दिया था। इस संबंध में एक नोटिस भी जारी की कई थी।

नियमों की जांच करेगी समिति

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा, ”एनईएक्सटी के कार्यान्वयन और तैयारियों की जांच के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय मनसुख मंडाविया की मंजूरी से एक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है। यह समिति नियमों की जांच करेगी” ।

2 सप्ताह के भीतर पेश करनी होगी रिपोर्ट

समिति को गठन के 2 सप्ताह के भीतर सुझाव प्रस्तुत करने होंगे। एनएमसी के एनईएक्सटी नियम 2023 के अनुसार परीक्षा 2 चरणों में आयोजित की जाएगी। यानि कि परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी। ताकि, स्टूडेंट्स को एग्जाम के लिए ज्यादा इंतजार न करना पड़े।

क्या है NExT?

नेक्स्ट नीट पीजी की जगह लेगा। यानि कि इसी परीक्षा के आधार पर स्टूडेंट्स को मेडिकल के पीजी कोर्सेज में प्रवेश दिया जाएगा। भारत में प्रैक्टिस करने के लिए MBBS छात्रों के अलावा विदेश से मेडिकल की डिग्री लेने वालों को भी भारत में प्रैक्टिस करने के लिए इस परीक्षा को पास करना होगा।