उत्‍तर प्रदेश में अब तेज हो रहा है पछुआ हवाओं का दौर

UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) पूर्वांचल में तापमान में उतार चढ़ाव के बीच न्‍यूनतम पारा जहां एक डिग्री कम हुआ है वहीं अधिकतम तापमान दो डिग्री ऊपर चढ़ा है। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में मौसम का रुख बदलेगा और वातावरण में दोबारा बादलों की सक्रियता के बाद ठंड में कुछ इजाफा होगा। इसके बाद मौसम का रुख गर्मी की ओर होने लगेगा। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि अब माह भर में गर्मी के स्‍पष्‍ट संकेत मिलने लगेंगे। इसके साथ ही मध्‍य अप्रैल से लू के थपेड़ों का भी दौर उत्‍तर भारत में शुरू हो जाएगा।

बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से दो डिग्री अधिक रहा। न्‍यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से दो डिग्री कम रहा। आर्द्रता अधिकतम 53 फीसद और न्‍यूनतम 31 फीसद दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिनों तक दिन में तेज पछुआ हवाओं का संकेत है। जबकि इसके बाद वातावरण में बादलों की सक्रियता तीन दिन में नजर आने लगेगी। वातावरण से पर्याप्‍त नमी मिली तो बूंदाबांदी होना तय है। इसके बाद वातावरण में कुछ दिनों तक ठंडक का असर भी हो सकता है।

मौसम विभाग ने तेज पछुआ हवाओं और इसके पीछे बादलों का संकेत दिया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मौसम का रुख बदलेगा और मौसम का रुख सामान्‍य हो जाएगा। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि बादलों की तीन दिनों में सक्रियता के बाद दोबारा तापमान में इजाफे का दौर आ सकता है। माना जा रहा है कि मौसम का रुख इसके बाद बदलेगा और गलन का दौर इसके साथ ही समाप्‍त भी हो जाएगा। दस दिनों के बाद वातावरण में तापमान में इजाफा होगा और गलन का रुख खत्‍म होने के साथ ही मौसम गर्म होना शुरू हो जाएगा।