छीपीटोला में केमिकल गोदाम में ब्लास्ट का वीडियो:केमिकल के ड्रमों में धमाके से दीवार फटी

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा के रकाबगंज क्षेत्र में छीपीटोला सब्जी मंडी के पास केमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई थी। गोदाम में केमिकल के कई ड्रम रखे थे। इन ड्रमों में आग लगने पर तेज विस्फोट हुए थे। इससे मकान की दीवार फटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे ड्रम फटने पर धमाका होता है और आग का गुबार उठता है।

छीपीटोला एसबीआई बैंक के पास सब्जी मंडी में नगर निगम का पुराना कार्यालय है। अब ये संपत्ति विनोद जरारी नाम के व्यक्ति बताई जाती है। इस भवन में नीचे राजेश निवासी मधुनगर देवरी रोड की केमिकल की दुकान हैं, जबकि ऊपरी मंजिल पर उसने गोदाम बना रखा है। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे केमिकल गोदाम में अचानक आग लग गई थी। लोगों ने ऊपरी मंजिल से धुआं उठता देखा। अचानक ही आग की लपटें उठनी लगीं। इससे सब्जी मंडी में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों के बाहर आ गए। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। थोड़ी देर में मौके पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं।

विस्फोट का वीडियो वायरल
केमिकल गोदाम में 200 लीटर के केमिकल से भरे कई ड्रम रखे थे। आग लगने पर ड्रमों में तेज विस्फोट हुआ। विस्फोट इतनी तेज हुए कि मकान की दीवार फट गई। मलवा दूर जाकर गिरा। धमाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि पहले अंदर आग की कम लपटें उठ रही हैं। इसके बाद अचानक तेज धमाका होता है और दीवार फट जाती है। इसके साथ आग का गुबार उठता है। इतना ही नहीं धमाके के साथ केमिकल भी सड़क पर बह गया। जहां पर लोग खडे़ थे वहां पर केमिकल पहुंचने से अचानक आग की लपटें वहां तक पहुंच गई। सड़क पर आग की लपटें उठने से लोगों में भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल आग को बुझा दिया।

आग लगने के बाद चलाया अभियान
छीपीटोला में केमिकल की बहुत दुकानें हैं। मंगलवार को केमिकल गोदाम में आग लगने के बाद अग्निशमन विभाग और पुलिस को इन दुकानों की याद आईं। विभाग ने दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। बिना अनुमति के चल रही दुकानों को बंद कराया गया।