कमरा किसी और को अलॉट कर दिया गया :तेजप्रताप ने होटल प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज कराई

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) बनारस के होटल में बिहार के पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव का सामान बाहर निकालने वाले मैनेजर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह तेजप्रताप यादव के कदमों में झुककर माफी मांग रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि तेजप्रताप खड़े हैं। साथ में तीन लोग और भी हैं।

होटल मैनेजर संदीप पालित उनके सामने जमीन पर बैठा हुआ है और माफी मांग रहा है। वह कमरे से सामान बाहर निकालने पर कहता है, “मैं शर्मिंदा हूं।” हालांकि तेज प्रताप गुस्से में होटल से अपना सामान लेकर चले जाते हैं। यह वीडियो तेजप्रताप के मीडिया ग्रुप की ओर से जारी किया गया है।

बिना सूचना दिए कमरे से सामान निकाल दिया

घटना 7 अप्रैल की है। तेजप्रताप अपने दोस्तों के साथ काशी गए थे। सिगरा स्थित अरकेडिया होटल में 205 और 206 नंबर का कमरा बुक किया था। सुबह 11 बजे मंदिर और गंगा आरती के लिए निकले थे। साथियों के साथ देर रात होटल पहुंचे, तो पता चला कि उनका कमरा किसी और को अलॉट कर दिया गया है।

होटल मैनेजर ने उनका कमरा बिना सूचना के जबरन खाली करवा दिया। सारा सामन निकालकर रिसेप्शन पर रखवा दिया था। मामले में शुक्रवार की रात ही तेजप्रताप ने होटल प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।

तेज प्रताप ने लगाया होटल प्रबंधन को बचाने का आरोप

तेज प्रताप यादव की तरफ से कहा गया है कि ऑनलाइन बुकिंग बिना पेमेंट के नहीं होता। सुरक्षा कारणों से यूपी पुलिस के सामने ही तेजप्रताप यादव ने 7 अप्रैल की रात 11 बजे कमरा छोड़ दिया था। फिर होटल आर्केडिया पर FIR दर्ज की गई, जिसे बचाने में पुलिस प्रशासन और बीजेपी के तमाम बड़े नेता लग गए। कमरा छोड़े जाने के बावजूद होटल प्रबंधन द्वारा झूठी खबर दी जा रही कि कमरा अभी तक बंद है।

होटल प्रबंधन बोला- नहीं मिली पेमेंट
होटल प्रबंधन ने मामले को निस्तारित करने की अपील की। होटल प्रबंधन की मानें तो कैबिनेट मंत्री तेजप्रताप यादव अपना सामान लेकर चले गए, लेकिन अब तक होटल का कोई भी भुगतान नहीं किया गया है।