विराट कोहली ने पूरा किया वेस्टइंडीज के खिलाड़ी की मां का सपना, मिलते ही रो पड़ी

Game

(www.arya-tv.com) भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में विराट कोहली बल्ले से कई नए रिकॉर्ड बनते हुए देखने को मिले।

अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 500वां मुकाबला खेल रहे कोहली ने 29वें टेस्ट शतक के साथ इस पल को और भी बड़ा बना लिया। वहीं विराट ने दिन का खेल खत्म होने के बाद विंडीज विकेटकीपर जोशुआ डी सिल्वा से किया वादा भी पूरा करते हुए उनकी मां से भी मुलाकात की।

वेस्टइंडीज विकेटकीपर जोशुआ डी सिल्वा की मां दूसरे दिन का खेल देखने के लिए क्वींस पार्क ओवल मैदान पहुंची थी। वह विराट कोहली की काफी बड़ी फैन हैं और कोहली ने भी उनसे मुलाकात के बाद उनका सपना पूरा कर दिया। विराट से मिलने के बाद जोशुआ की मां रो पड़ी थी। उन्होंने कोहली को एक महान खिलाड़ी भी बताया।

विराट से मिलने के बाद जोशुआ की मां ने कहा कि वह और उनका बेटा कोहली के बहुत बड़े फैन हैं। उनके लिए यह पल काफी बड़ा है। हमारे लिए यह काफी बड़ी बात है कि विराट हमारे देश में आकर खेल रहे हैं। वह बहुत प्रतिभाशाली और महान हैं।

कोहली ने अपने 29वें टेस्ट शतक के साथ कई खास मुकाम भी हासिल किए। अब वह वर्ल्ड क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर-10 पर संयुक्त रूप से डॉन ब्रैडमैन के साथ हैं।

इसके अलावा कोहली ने अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में जैक कैलिस के 12 शतकों की बराबरी कर ली है। अब उनसे आगे सिर्फ सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने 13 शतकीय पारी विंडीज टीम के खिलाफ खेली हैं।c