महाराष्ट्र के एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या, मृतकों में एक वृद्ध दम्पति भी शामिल

National

(www.arya–tv.com) महाराष्ट्र में सतारा जिले के सनबुर गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। मृतकों में एक वृद्ध दम्पति , उनका बेटा एवं विवाहित पुत्री शामिल है। मृतकों की पहचान आनंद पांडुरंग जाधव (75), उनकी पत्नी सुनंदा (65), बेटा संतोष (45), सभी निवासी सणबूर, और उनकी विवाहित बेटी पुष्पलता प्रकाश धस – मंदरुरकोले की निवासी के रूप में की गई, जो नींद में मृत पाए गए।

आनंद, जो बीमार थे और चिकित्सा उपचार ले रहे थे, को देर रात छुट्टी देने से पहले गुरुवार को कृष्णा अस्पताल ले जाया गया था। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का पता तब चला जब पुष्पलता के बेटे ने अपने नाना के स्वास्थ्य के बारे में पूछने के लिए फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

वह अन्य रिश्तेदारों के साथ उनके आवास पर पहुंचा, लेकिन घर के अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो फिर उन्होंने दरवाज़ा तोड़ा और सभी को मृत पाया। पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि इन लोगों ने यह कदम क्यों उठाया।