कोरोना के नए वैरियंट को लेकर माघ मेला आयाेजन में बरती जा रही सतर्कता

Prayagraj Zone UP

(www.arya-tv.com) प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्‍य सरस्‍वती के पावन संगम तट पर माघ मेला बसाने की तैयारी तेजी से हो रही है। प्रतिवर्ष लगने वाला माघ मेला जनवरी 2022 से शुरू होगा। माघ मेला की तैयारियों में बिजली विभाग, लोक निर्माण विभाग समेत कई सरकारी विभाग जुटे हैं।

हालांकि कोरोना वायरस के नए वैरियंट ओमिक्रोन को लेकर सतर्कता भी बरती जा रही है। ऐसा इसलिए कि माघ मेला में देश भर से श्रत्रालु और पर्यटक यहां पहुंचेंगे। जुटने वाली भीड़ में सभी को कोरोना से बचाना भी किसी चुनौती से कम नहीं होगी। वैसे प्रयागराज प्रशासन ने इस ओर रणनीति बना रहा है।

जिलाधिकारी बोले- कोविड के नए वैरियंट को लेकर हम सतर्क हैं

प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री का कहना है कि कोविड के नए वैरियंट के उभरने को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। ऐसे में जब माघ मेले की तैयारियां चल रही हैं तो एहतियात भी बरती जा रही है। उन्‍होंने बताया कि हमने अपनी टीम को टेस्टिंग के लिए रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर मुस्‍तैद कर रखा है। माघ मेला मैदान में भी टेस्टिंग कैंप लगाने की उन्‍हाेंने बात कही।

अभिनेता आशुतोष राणा, राजपाल यादव माघ मेला में आएंगे

जनकल्याण की संकल्पना को साकार करने के लिए माघ मेला में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा। दद्दा शिष्य धाम शिविर इस बार शिवलिंग निर्माण की संख्या तय नहीं की गई है, वो असंख्य होंगे। ब्रह्मलीन पं. देवप्रभाकर शास्त्री दद्दा जी की स्मृति में अनिल शास्त्री के नेतृत्व में शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा। इसमें अभिनेता आशुतोष राणा, राजपाल यादव सहित सैकड़ों भक्त शामिल रहेंगे। इसके मद्देनजर संतोष शुक्ला, योगेश यादव, बबलू यादव, दीपक, अठई राम यादव, बाबी गिरि, शनि केसरी ने बैठक करके मेला क्षेत्र में लगने वाले पंडाल व शिवलिंग की तैयारियों की समीक्षा किया।