गोरखपुर के उद्यमियों की उम्मीदों को पंख दे गए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

Gorakhpur Zone UP

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खाद कारखाना शुरू होने के बाद पड़ने वाले प्रभाव का जिक्र करते हुए स्थानीय उद्यमियों में उम्मीद की किरण जगा दी है। उनके उद्बोधन में सहयोगी इकाइयों (अनुपूरक उद्योग) को बढ़ावा मिलने की बात सुनकर यहां के उद्यमियों की उम्मीदों को पंख लग गए हैं। उन्हें आस है कि स्थानीय स्तर पर बोरा एवं केमिकल बनाने वाली औद्योगिक इकाइयों को आधिकारिक रूप से सहयोगी इकाई घोषित किया जाएगा। ऐसा हुआ तो कुछ और नई इकाइयों की स्थापना की राह भी खुल सकेगी।

अब आसानी से उपलब्ध होगा बाजार

लोकार्पण करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि खाद कारखाना शुरू हो जाने से रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे। किसी भी स्थानीय इकाई को सहयोगी इकाई घोषित किए जाने के बाद भारी उद्योग के लिए वहां उत्पाद तैयार किए जाते हैं। चैंबर आफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल का कहना है कि प्रधानमंत्री ने सहयोगी इकाइयों को बढ़ावा मिलने की बात कही है।

ट्रांसपोर्ट से भी बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

खाद कारखाना शुरू हो जाने के बाद ट्रांसपोर्ट कारोबार में भी रोजगार के अवसर पैदा होंगे। खाद की ढुलाई से लेकर उसे लोड, अनलोड करने में भी लोगों को रोजगार मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *