आगरा दीवानी न्यायालय में आने वाले हर व्यक्ति की चेकिंग:लखनऊ में कोर्ट में हत्या के बाद आगरा में बढ़ी सतर्कता

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) लखनऊ कोर्ट में मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के बाद आगरा में न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। दीवानी न्यायालय में आने वाले हर व्यक्ति की चेकिंग की जा रही है। बाइक और कार को भी चेकिंग के बाद अंदर जाने दिया जा रहा है।

लखनऊ में बुधवार को पेशी पर आए कुख्यात संजीव माहेश्वरी की कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारा वकील के भेष में आया था। कोर्ट में हत्या के बाद गुरुवार को आगरा के दीवानी न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। कोर्ट परिसर में आने वाले हर व्यक्ति की गेट पर चेकिंग की जा रही है। बैरियर लगाकर मोटर साइकिल व कारों को भी चैक किया जा रहा है। इसके अलावा स्कैनर से बैग व अन्य सामान चेक करने के बाद ही अंदर प्रवेश किया जा रहा है। गेट पर पुलिस के जवान भी तैनात है। हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।

आगरा में भी दीवानी में हुई थी हत्या
आगरा में 2019 में जून माह में यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। स्वागत समारोह में ही दिनदहाड़े अध्यक्ष को गोली मार गई थी। गोली मारने वाला आरोपी मनीष भी वकील था, जिसने खुद को भी गोली मार ली थी।